scorecardresearch

PM Kisan 20th Installment LIVE: पीएम मोदी ने 9.7 करोड़ किसानों के खातों में भेजे 2-2 हजार रुपये, आपको 20वीं किस्त मिली या नहीं, पेमेंट स्टेटस करें चेक

PM Kisan 20th Installment LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी की, जिसमें हर पात्र किसान को 2,000 रुपये की राशि मिली. इस बार 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 20,500 करोड़ की मदद DBT के जरिए भेजी गई है.

PM Kisan 20th Installment LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी की, जिसमें हर पात्र किसान को 2,000 रुपये की राशि मिली. इस बार 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 20,500 करोड़ की मदद DBT के जरिए भेजी गई है.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
pmkisan.gov.in, pm kisan beneficiary list, pm kisan payment status, पीएम किसान योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम किसान, किसान, पीएम, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम किसान 20वीं किस्त की तारीख, पीएम किसान स्टेटस, पीएम किसान 2025 की 20वीं किस्त की तारीख, पीएमकिसान, पीएम किसान स्टेटस चेक, पीएम किसान तारीख की 20वीं किस्त, pm kisan yojana, kisan samman nidhi, पीएम किसान, किसान, pm, pm kisan samman nidhi yojana, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, pm kisan 20th installment date, pm kisan status, pm kisan 20th installment date 2025, pmkisan, pm kisan status check, pm kisan.gov.in beneficiary status, pm kisan payment status, pm kisan beneficiary status mobile number beneficiary, pm kisan status kyc, पीएम किसान सम्मान निधि, pm kisan nidhi, pm kisan nidhi yojana, pm kisan gov in, pm kisan live

पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी हो चुकी है. आपके खाते में 2000 रुपये आए या नहीं, यहां बताए गए आसान तरीकों से आप पेमेंट स्टेट चेक कर सकते हैं. (Image: X/@pmkisanofficial))

PM Kisan 20th Installment LIVE: पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाली 20वीं किस्त का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, जो आखिरकार आज खत्म हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 2,000 रुपये की यह किस्त देशभर के किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी. इस बार सरकार ने 9.7 करोड़ किसानों को कुल 20,500 करोड़ रुपये की सीधी आर्थिक मदद दी है, जो कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए उनके बैंक खातों में पहुंची है.खास बात यह है कि सिर्फ उत्तर प्रदेश के ही 2.30 करोड़ किसानों को इस किस्त का लाभ मिला है, जिनमें 2.21 लाख से ज़्यादा लाभार्थी सिर्फ वाराणसी (काशी) के हैं.

Also read : PM Kisan 20th Installment: शनिवार को 9.7 करोड़ किसानों के खातों में आएंगे 20,500 करोड़, काशी को मिलेंगी 2200 करोड़ की योजनाएं

Advertisment

क्या है पीएम किसान योजना?

पीएम किसान योजना भारत सरकार की एक योजना है, जिसकी शुरूआत फरवरी 2019 में हुई थी. करीब 6 साल पहले शुरू की गई इस योजना के तहत हर पात्र किसान को साल में 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है. यह रकम तीन बराबर किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है. इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को बुआई और कटाई के समय आर्थिक मदद देना है, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके.

PM Kisan Beneficiary List : लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, चेक करें

  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर नजर आ रहे 'Farmers Corner' सेक्शन में जाएं.
  • 'Beneficiary List' पर क्लिक करें.
  • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव भरें.
  • ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें और गांव की लिस्ट में अपना नाम देखें.

आपके खाते में 2000 रुपये आए या नहीं? ऐसे चेक करें पेमेंट स्टेटस

पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी हो चुकी है. आपके खाते में 2000 रुपये आए या नहीं, यहां बताए गए आसान तरीकों से आप पेमेंट स्टेट चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • “Beneficiary Status” विकल्प चुनें.
  • अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें.
  • “Get Data” पर क्लिक करें.
  • अगर स्क्रीन पर Payment Success लिखा आए, तो पैसा आपके खाते में आ चुका है.
  • अगर e-KYC अधूरी, बैंक जानकारी गलत, या आधार लिंक नहीं है, तो वही कारण स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • Aug 02, 2025 11:32 IST

    PM Kisan Samman Nidhi: लाभार्थी लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम

    लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, नीचे बताए स्टेप्स की मदद से चेक करें

    • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
    • होमपेज पर नजर आ रहे 'Farmers Corner' सेक्शन में जाएं.
    • 'Beneficiary List' पर क्लिक करें.
    • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव भरें.
    • ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें और गांव की लिस्ट में अपना नाम देखें.



  • Aug 02, 2025 11:30 IST

    PM Kisan 20th Installment: आपके खाते में 2000 रुपये आए या नहीं? चेक करें स्टेटस

    पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी हो चुकी है. आपके खाते में 2000 रुपये आए या नहीं, यहां बताए गए आसान तरीकों से आप पेमेंट स्टेट चेक कर सकते हैं.

    • सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
    • “Beneficiary Status” विकल्प चुनें.
    • अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें.
    • “Get Data” पर क्लिक करें.
    • अगर स्क्रीन पर Payment Success लिखा आए, तो पैसा आपके खाते में आ चुका है.
    • अगर e-KYC अधूरी, बैंक जानकारी गलत, या आधार लिंक नहीं है, तो वही कारण स्क्रीन पर दिख जाएगा.



  • Aug 02, 2025 11:24 IST

    PM Kisan 20th Installment LIVE: पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी

    लंबे इंतजार के बाद पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त आज जारी कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi )ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से यह किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की, जिसमें हर पात्र लाभार्थी को 2,000 रुपये की राशि दी गई. इस बार सरकार ने 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 20,500 करोड़ रुपये की सहायता डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजी है. अकेले उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 30 लाख से अधिक किसानों को 20वीं किस्त का लाभ मिला है, जिनमें से 2 लाख 21 हजार से ज्यादा किसान केवल काशी (वाराणसी) के हैं.



  • Aug 02, 2025 10:44 IST

    PM Kisan 20th Installment LIVE: कैसे देख सकेंगे पेमेंट स्टेटस?

    पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त आपको मिली है या नहीं, यह आप यहां बताए गए आसान तरीकों से चेक कर सकते हैं.

    • सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
    • “Beneficiary Status” विकल्प चुनें.
    • अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें.
    • “Get Data” पर क्लिक करें.
    • अगर स्क्रीन पर Payment Success लिखा आए, तो पैसा आपके खाते में आ चुका है.
    • अगर e-KYC अधूरी, बैंक जानकारी गलत, या आधार लिंक नहीं है, तो वही कारण स्क्रीन पर दिख जाएगा.



  • Aug 02, 2025 10:38 IST

    PM Kisan 20th Installment LIVE: लाभार्थी लिस्ट में चेक कर लें अपना नामं

    लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, नीचे बताए स्टेप्स की मदद से चेक करें

    • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
    • होमपेज पर नजर आ रहे 'Farmers Corner' सेक्शन में जाएं.
    • 'Beneficiary List' पर क्लिक करें.
    • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव भरें.
    • ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें और गांव की लिस्ट में अपना नाम देखें.



  • Aug 02, 2025 10:36 IST

    PM Kisan 20th Installment LIVE: किसानों के लिए बदली योजना की तस्वीर

    पीएम-किसान योजना को आसान, पारदर्शी और बिचौलियों से मुक्त बनाने के लिए सरकार ने इसमें लगातार तकनीकी सुधार किए हैं, ताकि हर किसान को बिना रुकावट सीधा लाभ मिल सके. 24 फरवरी 2020 को लॉन्च हुआ पीएम-किसान मोबाइल ऐप किसानों के लिए एक सरल तरीका बन गया है, जिससे वे घर बैठे अपने मोबाइल पर योजना से जुड़ी हर जानकारी देख सकते हैं.

    साल 2023 में इसमें चेहरे की पहचान (Face Authentication) जैसी सुविधा जोड़ी गई, जिससे अब किसान सिर्फ अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी कर सकते हैं, खासकर वे किसान जिनके पास OTP या फिंगरप्रिंट की सुविधा नहीं है. इन तकनीकी बदलावों से योजना और ज्यादा आसान, भरोसेमंद और देश के हर कोने में मौजूद किसानों के लिए सुलभ हो गई है.



  • Aug 02, 2025 10:15 IST

    PM Kisan 20th Installment LIVE: छोटे किसानों की बड़ी ताकत बनी पीएम-किसान योजना

    पीएम-किसान योजना की शुरुआत से अब तक सरकार ने 19 किस्तों में किसानों को 3.69 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सीधी मदद दी है, जिससे छोटे किसानों को खासतौर पर बुआई और कटाई के समय बड़ा संबल मिला है. विकसित भारत संकल्प यात्रा और नई सरकार के शुरुआती 100 दिनों में 1.25 करोड़ नए किसान जुड़े, जिससे 18वीं किस्त के लाभार्थियों की संख्या 9.59 करोड़ पहुंच गई, जिनमें सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश (2.25 करोड़) और बिहार (76 लाख) के किसानों को मिला. यह योजना सिर्फ आर्थिक मदद नहीं देती, बल्कि किसानों को आत्मनिर्भरता और सम्मान भी देती है, और डिजिटल इंडिया के तहत जनधन, आधार और मोबाइल की मदद से इसे पारदर्शी और आसान बनाया गया है. राज्य सरकारों के सहयोग और नए डिजिटल टूल्स जैसे किसान ई-मित्र और एग्रीस्टैक के साथ यह योजना भविष्य की स्मार्ट और तकनीक-आधारित खेती की ओर देश को आगे बढ़ा रही है.



  • Aug 02, 2025 10:02 IST

    PM Kisan 20th Installment LIVE: पीएम मोदी कुछ देर में किसानों के खातों में भेजेंगे 2000 रुपये

    पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त अब से कुछ देर में जारी होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश के 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर करेंगे. हर बार तरह की ये किस्त भी सीधे किसानों के आधार लिंक बैंक खातों में भेजी जाएगी. आज सरकार करीब 20,500 करोड़ रुपये किसानों को देगी. यह पैसा सीधे देने से सबकुछ पारदर्शी रहेगा और किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं पड़ेगी.



  • Aug 02, 2025 09:33 IST

    PM Kisan 20th Installment LIVE: अबतक किसानों को मिल चुकी है 19 किस्तें

    पीएम किसान योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी. तब से अब तक सरकार पात्र किसानों को 19 किस्तों में 3.69 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेज चुकी है.



  • Aug 02, 2025 09:30 IST

    PM Kisan 20th Installment LIVE: योजना का क्या है मकसद?

    पीएम किसान योजना का मकसद छोटे और सीमांत किसानों (SMF) की आमदनी बढ़ाना है. साथ ही, यह योजना किसानों को हर फसल के बाद बीज, खाद, दवाई जैसी जरूरी चीजें खरीदने में मदद करती है, ताकि उनकी फसल अच्छी हो और पैदावार भी ठीक मिले. इससे किसान जरूरी खर्चों के लिए उधार या साहूकारों से कर्ज लेने से बच सकें और बिना रुकावट खेती करते रहें.



  • Aug 02, 2025 09:14 IST

    PM Kisan 20th Installment LIVE: कैसे देखें पेमेंट स्टेटस?

    • सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
    • “Beneficiary Status” विकल्प चुनें.
    • अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें.
    • “Get Data” पर क्लिक करें.
    • अगर स्क्रीन पर Payment Success लिखा आए, तो पैसा आपके खाते में आ चुका है.
    • अगर e-KYC अधूरी, बैंक जानकारी गलत, या आधार लिंक नहीं है, तो वही कारण स्क्रीन पर दिख जाएगा.



  • Aug 02, 2025 09:11 IST

    PM Kisan Beneficiary List : लाभार्थी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

    • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
    • होमपेज पर नजर आ रहे 'Farmers Corner' सेक्शन में जाएं.
    • 'Beneficiary List' पर क्लिक करें.
    • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव भरें.
    • ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें और गांव की लिस्ट में अपना नाम देखें.



  • Aug 02, 2025 09:01 IST

    क्या है पीएम-किसान योजना?

    इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये की मदद दी जाती है, जो आधार से जुड़े बैंक खाते में सीधे तीन बराबर किस्तों में ट्रांसफर होती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व वाली सरकार ने साल 2019 में पीएम-किसान योजना की शुरुआत की थी, ताकि छोटे और मझोले किसानों को आर्थिक मदद मिल सके. तब से अब तक किसानों को 19 किस्तों में करीब 3.69 लाख करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में भेजे जा चुके हैं. अब 2 अगस्त को 20वीं किस्त जारी की जाएगी, जिससे देशभर के लाखों छोटे किसानों को और मदद मिलेगी. यह सरकार की किसानों की भलाई, गांवों के विकास और खेती की तरक्की के लिए लगातार काम करने की सोच को दिखाता है. इससे पहले, प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की थी. उस समय देश के 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में 22,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की मदद भेजी गई थी.



  • Aug 02, 2025 08:36 IST

    PM Kisan 20th Installment LIVE: किसानों के खातें आज आएंंगे 2000 रुपये

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे. इस ऐतिहासिक मौके पर देश के 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को 20,500 करोड़ रुपये की सीधी वित्तीय मदद उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. यह पूरी प्रक्रिया डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के ज़रिए होगी, जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म हो गई है और पारदर्शिता बनी है.



PM Kisan Yojana PM Kisan Samman Nidhi Pm Kisan