/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/17/UOcZOPthwV0rzQ2pIi0m.jpg)
PM Kisan News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे, जहां वह लगभग 2200 करोड़ रुपये की बहु-क्षेत्रीय विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. (Image: pmevents.mygov.in)
PM Kisan 20th Installment to be released on tomorrow : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश के करोड़ों किसानों और काशीवासियों को एक साथ दो बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के रूप में 9.7 करोड़ किसानों को उनके खातों में 20,500 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके साथ ही वाराणसी में करीब 2,200 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा. इनमें बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, जल संरक्षण और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के दौरे की शुरुआत सुबह करीब 11 बजे होगी, जहां वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
पीएम किसान की 20वीं किस्त कल होगी जारी
पीएम मोदी इस अवसर पर PM-KISAN योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे, जिसमें 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 रुपये करोड़ सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. इस योजना के तहत अब तक 19किस्तों में 3.69 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि वितरित हो चुकी है.
Also read : UPI New Rules: 1 अगस्त से यूपीआई के बदल गए नियम, आपको हर बदलाव के बारे में जानना जरूरी
प्रमुख घोषणाएं और परियोजनाएं
बुनियादी ढांचे में बूम
वाराणसी-भदोही और छितौनी-शूल टंकेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण, हरदत्तपुर में रेलवे ओवरब्रिज और कई अन्य सड़क व शहरी संपर्क परियोजनाओं की सौगात.
बिजली व्यवस्था सशक्तिकरण
स्मार्ट वितरण परियोजना और 880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विद्युत ढांचे को भूमिगत करने का कार्य.
पर्यटन और संस्कृति का उत्थान
गंगा घाटों, मंदिरों, तालाबों, स्वतंत्रता सेनानी स्थलों और मुंशी प्रेमचंद के घर का संरक्षण व सौंदर्यीकरण.
जल संरक्षण पहल
रामकुंड, मंदाकिनी जैसे सांस्कृतिक जल स्रोतों पर जल शोधन व रखरखाव कार्य की आधारशिला.
शिक्षा और स्वास्थ्य में निवेश
53 स्कूलों के उन्नयन, नए जिला पुस्तकालय, हाईस्कूल और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की शुरुआत. साथ ही रोबोटिक सर्जरी और CT स्कैन जैसे उपकरणों का उद्घाटन.
खेती और पशुपालन
पशु जन्म नियंत्रण केंद्र और श्वान देखभाल केंद्र का उद्घाटन, साथ ही जल जीवन मिशन के तहत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाएं शुरू.
खेल और कानून व्यवस्था
डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में हॉकी टर्फ, पीएसी के लिए बहुउद्देश्यीय हॉल और QRT बैरक की आधारशिला.
काशी संसद प्रतियोगिता और सामाजिक समावेशन
प्रधानमंत्री काशी संसद प्रतियोगिता पोर्टल का भी उद्घाटन करेंगे, जिसमें स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, खेल, ज्ञान प्रतियोगिता और रोजगार मेले जैसे आयोजन होंगे. इसके साथ ही वह 7,400 से अधिक दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे.