/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/14/pm-kisan-20th-installment-ai-generated-image-2025-07-14-11-58-59.jpg)
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अगली किस्त के लिए कितना करना होगा. (AI Image)
PM Kisan 21th Installment Update: पीएम किसान (PM-KISAN) योजना के तहत यूपी-बिहार के 3 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों को 2000 रुपये की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में करीब 2.3 करोड़ लाभार्थी किसान और बिहार में लगभग 74 लाख किसान इस योजना के दायरे में आते हैं. हालांकि देश के कुछे ऐसे हिस्से भी हैं जहां योजना के तहत लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये की किस्त भेजी जा चुकी है. इन आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद सरकार ने एडवांस में 21वीं किस्त जारी करने की घोषणा की थी, जो 26 सितंबर 2025 को पूरी कर दी गई. लेकिन अभी बड़ी संख्या में किसान अगली किस्त पर टकटकी लगाए बैठे हैं. जिनमें यूपी-बिहार के किसान भी शामिल हैं.
किन्हें मिल चुके हैं पीएम किसान के 2000 रुपये
पिछले महीने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त जारी की थी. इस दौरान मुख्य रूप से बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के लिए प्राथमिकता दी गई. इस किस्त के तहत 27 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 540 करोड़ रुपये से अधिक राशि सीधे ट्रांसफर की गई जिनमें लगभग 2.7 लाख महिला किसान भी शामिल थीं. इस विशेष किस्त के तहत हिमाचल के 8,01,045 किसानों को 160.21 करोड़ रुपये, जबकि उत्तराखंड के 7,89,128 किसानों को 157 करोड़ रुपये से ज्यादा की सीधी आर्थिक मदद भेजी गई. वहीं पंजाब के 11,09,895 किसानों को 221.98 करोड़ रुपये दिए गए.
अबतक किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं 3.90 लाख करोड़
पीएम-किसान योजना फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य भूमिधारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता तीन समान किस्तों में सीधे डीबीटी के जरिए दी जाती है. लाभ पाने के लिए भूमिधारक होना प्राथमिक पात्रता है, जिसमें हाई इनकम कैटेगरी के कुछ अपवाद शामिल हैं.
केंद्र ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से यह सुनिश्चित किया है कि योजना का लाभ सीधे किसानों तक बिना किसी बिचौलिए के पहुंचे. योजना की शुरुआत से अब तक 20 किस्तों के माध्यम से लगभग 3.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है. सरकार ने आज 21वीं किस्त भी जारी की है जिसका लाभ आपदा प्रभावित राज्यों जैसे हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब के किसानों को मिला है. इसके लिए 570 करोड़ की राशि सरकार ने लाभार्थी किसानों के खातोंं में भेजे हैं.