scorecardresearch

PM Kisan: किसानों के खाते में जल्द आएंगे 2000 रुपये, इन कारणों से कहीं आपका नाम कटा तो नहीं, चेक करें

PM Kisan 20th Installment: केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत अबतक 19 किस्तों में 3.68 लाख करोड़ से अधिक राशि 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेज चुकी है.

PM Kisan 20th Installment: केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत अबतक 19 किस्तों में 3.68 लाख करोड़ से अधिक राशि 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेज चुकी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan 20th Installment, PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan latest Updates, PM Kisan 20th installment date and timing

PM Kisan Big Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की सहायता राशि मिलती है. Photograph: (Image: X@MP_MyGov)

PM Kisan 20th Installment soon: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान (PM-KISAN) योजना के तहत देशभर के करोड़ो किसानों को योजना की अगली किस्त का पैसा जल्द ही ट्रांसफर किया जाने वाला है. हर पात्र किसान को 2000 रुपये की किस्त मिलनी है, और केंद्र सरकार इसके लिए लगभग तैयारी पूरी कर चुकी है. लेकिन इस बार भी कुछ किसानों को किस्त मिलने में परेशानी हो सकती है क्योंकि नाम कटने, बैंक खाते से आधार लिंक न होने, फार्मर रजिस्ट्री, ई-केवाईसी या फॉर्म में गलती होने जैसे कुछ कारणों से उनका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है.

केंद्र सरकार ने अब तक इस योजना के तहत देशभर के 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 3.68 लाख करोड़ रुपये की सहायता राशि सीधे उनके खातों में भेज चुकी है. योजना के तहत हर साल किसानों को तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये मिलते हैं. यह पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजा जाता है ताकि बिचौलियों की कोई भूमिका न हो. बताया जा रहा है कि सरकार अब उन किसानों को इस सूची से बाहर कर रही है, जिनके पर्सनल डिटेल मिसमैच और जमीन से जुड़े डिटेल और eKYC अपडेट नहीं है.

Advertisment

Also read : 5 स्‍टार रेटिंग वाला लार्जकैप फंड, रिटर्न देने में 3, 5 और 10 साल में अव्‍वल, 12 साल में 7 गुना किया निवेश

कई किसान यह सोचकर बैठे हैं कि उनका नाम तो पहले से लिस्ट में है, उन्हें अगली किस्त भी मिल ही जाएगी. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है. eKYC, भूलेख सत्यापन और बैंक डिटेल्स की छोटी सी गलती भी आपका 2000 रुपये का हक छीन सकती है.

इसलिए जरूरी है कि किसान भाई तुरंत PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपना नाम लाभार्थी सूची में चेक करें और यह सुनिश्चित करें कि आपका eKYC अपडेटेड है, और बैंक खाते में कोई गलती नहीं है.बताया जा रहा है कि सिर्फ वही किसान अगली किस्त के पात्र होंगे जिनकी सभी जानकारियां सही, आधार बैंक सीडिंग, फार्मर रजिस्ट्री और ई-केवाईसी जैसी जरूरी चीजें पूरी हैं. अगर आपने अब तक eKYC नहीं कराया है या कोई जानकारी गलत है, तो अभी PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर या अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर उसे ठीक करवाएं, ताकि 2000 रुपये की किस्त आपके खाते में समय पर आ सके.

Also read : 5 स्‍टार रेटिंग वाला लार्जकैप फंड, रिटर्न देने में 3, 5 और 10 साल में अव्‍वल, 12 साल में 7 गुना किया निवेश

अगली किस्त के लिए eKYC है जरूरी, ऐसे करें पूरा

e-KYC अब दो तरीकों से पूरा किया जा सकता है - आधार बेस्ड OTP और बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन. खास बात यह है कि बुजुर्ग किसानों के लिए अब फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे उन्हें बायोमेट्रिक या OTP से जुड़ी तकनीकी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इन 5 आसान स्टेप्स में अपनी ई-केवाईसी करें पूरी

  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • ई-केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें
  • OTP वेरीफिकेशन प्रासेस पूरी करें
  • सफलतापूर्वक ई-केवाईसी पूरा करें और योजना का लाभ लें 

किसान PM-KISAN पोर्टल पर खुद पिछली किस्तों की डिटेल और आवेदन की स्थिति भी आसानी से चेक कर सकते हैं. न सिर्फ अपनी भुगतान स्थिति बल्कि वे आवेदन की जानकारी भी चेक कर सकते हैं, बल्कि अपने e-KYC स्टेटस की भी पुष्टि कर सकते हैं. इस पोर्टल को UIDAI, PFMS, NPCI और आयकर विभाग से जोड़ा गया है, जिससे किसानों का आधार वेरिफिकेशन, बैंक ट्रांसफर और आय जांच तेज और पारदर्शी हो गई है. इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म हो गई है और लाभ सिर्फ पात्र किसानों को मिल रहा है.

घर बैठे फोन से पूरी करें eKYC

अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और अभी भी आपकी eKYC अधूरी है तो यहां बताए गए तरीके से ये जरूरी काम निपटा लें

  • सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करें
  • ऐप में आधार नंबर और बेनिफिशियरी आईडी डाल कर लॉगिन करें.
  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें. फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का इस्तेमाल करें और दिए गए गाइडलाइन का पालन कर अपनी ई-केवीसी पूरी करें.

फेस ऑथेंटिकेशन के लिए किसानों को सबसे पहले PM-Kisan पोर्टल पर "कृषक" विकल्प चुनकर लॉगिन करना होगा. फिर e-KYC ऑप्शन में जाकर आधार नंबर दर्ज करें और “Scan Face” पर क्लिक करें. कैमरा ऑन करके जैसे ही फोटो लिया जाएगा, स्क्रीन पर “Image Captured Successfully” का मैसेज दिखाई देगा. करीब 24 घंटे के भीतर आपका e-KYC स्टेटस 'Yes' हो जाएगा.

पीएम योजना के तहत अब सिर्फ उन्हीं किसानों को लाभ मिल रहा है जिन्होंने समय पर e-KYC प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस प्रक्रिया को अनिवार्य बनाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि केवल वास्तव में पात्र किसानों को ही योजना का लाभ मिले और बिचौलियों की भूमिका पूरी तरह समाप्त हो सके.

डिजिटल वेरीफिकेशन की मदद से अब योजना से जुड़ी प्रक्रियाएं पारदर्शी हो गई हैं. सभी किस्तों का पेमेंट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) तकनीक के जरिए सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है, जिससे लेन-देन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं रहती.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अब तक किसानों को PM-Kisan योजना की 19वीं किस्तें जारी कर चुकी है. फरवरी 2025 में योजना की 19वीं किस्त के तहते 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि DBT के माध्यम से हस्तांतरित की गई थी. इससे पहले 18वीं किस्त में 9.58 करोड़ किसानों को योजना का लाभ मिला था.

Pm Kisan