/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/22/best-largecap-funds-to-invest-2025-06-22-13-43-15.jpg)
High Return : निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड का डायरेक्ट प्लान 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था. लॉन्च के बाद से इसका रिटर्न 16.77 फीसदी सालाना रहा है. Photograph: (AI Generated)
Best Large Cap Fund : लार्जकैप कैटेगरी का म्यूचुअल फंड निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड (Nippon India Large Cap Fund) रिटर्न चार्ट पर छाया हुआ है. लॉन्च के बाद से ही ये स्कीम हर फेज में न सिर्फ अपनी कैटेगरी में दूसरी स्कीम (Largecap Mutual Funds) को पीछे किया है, बल्कि बेंचमार्क को रिटर्न देने में बहुत पीछे छोड़ दिया है. निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड के डायरेक्ट प्लान का रिटर्न 3 साल, 5 साल, 10 साल में लार्जकैप कैटेगरी में सबसे बेहतर रहा है. इसने अपनी 12 साल की जर्नी में निवेशकों का पैसा करीब 7 गुना बढ़ा दिया. खास बात यह है कि इस स्कीम को वैल्यू रिसर्च पर 5 स्टार रेटिंग भी मिली है.
निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड का डायरेक्ट प्लान 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था. लॉन्च के बाद से इसका रिटर्न 16.77 फीसदी सालाना रहा है. 31 मई 2025 तक इस फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 41,750 करोड़ रुपये है, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.67 फीसदी है. फंड का बेंचमार्क BSE 100 TRI है. जबकि लेटेस्ट NAV (20 जून 2025 तक) 90.0670 है. इस फंड में कम से कम 100 रुपये के साथ लम्प सम और एसआईपी कर सकते हैं.
लार्जकैप फंड का लम्प सम प्रदर्शन
निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था. लॉन्च के बाद से इस फंड ने लम्स सम निवेश करने वालों को 16.77 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड की शुरूआत में अगर किसी ने 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू बढ़कर 6,85,560 रुपये हो गई होगी.
लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 16.77% सालाना
लॉन्च पर वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
निवेश की अब वैल्यू : 6,85,560 रुपये
Also Read : 15 लाख रुपये निवेश से हर महीने कर सकते हैं 1.25 लाख इनकम, ये है SWP कैलकुलेशन
फंड वर्सेज बेंचमार्क
निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड रिटर्न देने में हर फेज में अपने बेंचमार्क BSE 100 TRI से आगे रहा है.
निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड ने 1 साल, 3 साल, 5 साल, 10 साल और बीते 12 साल में निवेशकों को 10.89 फीसदी, 23.29 फीसदी, 28.92 फीसदी, 15.37 फीसदी और 16.77 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.
BSE 100 TRI ने ने 1 साल, 3 साल, 5 साल, 10 साल और बीते 12 साल में निवेशकों को 10.40 फीसदी, 16.84 फीसदी, 23.31 फीसदी, 13.49 फीसदी और 13.99 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.
SIP रिटर्न में भी टॉपर
निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड ने 12 साल में एसआईपी करने वाजोंं को 17.71 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10,000 रुपये की एसआईपी की होगी तो उसके हनवेश की वैल्यू अब बढ़कर 52,11,533 रुपये हो गई. जबकि कुल निवेश 15,40,000 रुपये रहा.
पोर्टफोलियो में टॉप 10 स्टॉक
HDFC Bank : 8.64%
RIL : 7.16%
ICICI Bank : 5.89%
Axis Bank : 4.71%
L&T : 3.87%
SBI : 3.44%
Bajaj Finance : 3.42%
ITC : 3.08%
GE Vernova T&D India : 2.81%
Infosys : 2.55%
पार्टफोलियो में टॉप सेक्टर्स
Bank : 23.76%
Petroleum Products : 7.16%
IT : 6.67%
Finance : 5.46%
Electrical Equipment : 5.42%
Automobiles : 5.36%
Power : 5.17%
FMCG : 5.13%
Retail : 4.38%
Insurance : 4.22%
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)