/financial-express-hindi/media/media_files/BPvuGej9hwMyHagOggPZ.jpg)
PM Kisan: बिना ई-केवाईसी के, किसानों को किस्त की रकम नहीं मिल सकेगी.
PM Kisan Scheme 18th Instalment: देश के करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है. मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त की तारीख की घोषणा कर दी है. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 18वीं किस्त की रकम 5 अक्टूबर 2024 को किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी.
अगर आपने पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराया है, तो आपको जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवा लेना चाहिए. योजना के नियमों के अनुसार, लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जिनकी ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन पूरा हो चुका है. बिना ई-केवाईसी के, किसानों को किस्त की रकम नहीं मिल सकेगी.
क्या है पीएम-किसान योजना
पीएम किसान योजना फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री द्वारा भूमि-धारक किसानों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र योजना है. इसके तहत हर साल देश के करोड़ों किसानों को 6,000 रुपये की रकम तीन किस्तों में दी जाती है ताकि वे अपने कृषि आवश्यकताओं जैसे बीज, उर्वरक, कृषि उपकरण आदि को पूरा कर सकें. इस साल जून में 17वीं किस्त जारी की गई थी.
पीएम-किसान योजना के तहत, किस्तें देश भर में किसानों के परिवारों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) मोड के माध्यम से स्थानांतरित की जाती हैं. पीएम-किसान योजना दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजनाओं में से एक है. सरकार के अनुसार, एक किसान-केंद्रित डिजिटल बुनियादी ढांचे ने सुनिश्चित किया है कि योजना के लाभ बिना किसी बिचौलियों की भागीदारी के देश भर के सभी किसानों तक पहुंचें. लाभार्थियों को पंजीकृत और सत्यापित करने में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखते हुए, भारत सरकार ने अब तक 17 किस्तों में 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए हैं.
किसे मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत, जिन भूमि-धारक किसान परिवारों के नाम पर खेती योग्य भूमि है, वे पात्र हैं. छोटे और सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि है, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
पीएम-किसान के लिए ई-केवाईसी कैसे करें?
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्क्रीन पर नजर आ रहे किसान कॉर्नर सेक्शन को सेलेक्ट करें.
अब ई-केवाईसी" पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर दर्ज करें और "गेट ओटीपी" बटन पर क्लिक करें.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे मांगे गए जगह पर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.