scorecardresearch

Yoga Day 2025: तनाव से गुजर रहा है विश्व, योग में सबका समाधान, विशाखापत्तनम में बोले पीएम मोदी

International Yoga Day 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भारत ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बनाने का प्रस्ताव रखा था, तो दुनिया के 175 देशों ने इसे जल्दी ही स्वीकार कर लिया. आज, 11 साल बाद, योग करोड़ों लोगों की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है.

International Yoga Day 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भारत ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बनाने का प्रस्ताव रखा था, तो दुनिया के 175 देशों ने इसे जल्दी ही स्वीकार कर लिया. आज, 11 साल बाद, योग करोड़ों लोगों की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Narendra Modi Yoga Diwas 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि योग हमें दुनिया को जोड़ने का संदेश देता है और यह सीमाओं, पृष्ठभूमि, उम्र या क्षमता से बंधा नहीं है. (Image: X/@NarendraModi)

PM Modi Leads International Yoga Day Celebrations in Vishakhapatnam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को "तनाव, अशांति और अस्थिरता के दौर से गुजरती दुनिया में शांति का रास्ता" बताया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विशाखापट्टनम से पीएम मोदी ने कहा कि आज दुर्भाग्य से पूरी दुनिया में कहीं न कहीं तनाव और अशांति का माहौल है. कई जगहों पर हालात अस्थिर होते जा रहे हैं. ऐसे समय में योग हमें शांति की ओर ले जाने वाला रास्ता दिखाता है. योग इंसानियत के लिए एक ऐसा 'पॉज़ बटन' है, जो हमें ठहरने, सुकून से सांस लेने, और फिर से संतुलित होकर आगे बढ़ने में मदद करता है."

सीमाओं और शारीरिक क्षमताओं से परे, सबके लिए है योग

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि योग इंसान को दुनिया से जुड़ने की यात्रा पर ले जाता है. उन्होंने बताया कि जब मैं देखता हूं कि हमारे दिव्यांग साथी ब्रेल लिपि में योग शास्त्र पढ़ रहे हैं, वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग कर रहे हैं, गांवों में बच्चे योग ओलंपियाड में भाग ले रहे हैं, और नौसेना के जहाजों पर जबरदस्त योग कार्यक्रम हो रहे हैं, तो गर्व होता है. ओपेरा हाउस की सीढ़ियां हों, एवरेस्ट की चोटी हो या समुंदर का किनारा, हर जगह से एक ही संदेश आता है. योग सबके लिए है, यह सीमाओं, पृष्ठभूमियों या शारीरिक क्षमताओं से परे है.

Advertisment

Also read : Happy International Yoga Day 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपनों को करें मोटिवेट, शेयर करें सेहतमंद जीवन का संदेश

पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम से किया आह्वान

पीएम मोदी ने याद दिलाया कि जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने का प्रस्ताव रखा था, तो कुछ ही समय में 175 देश साथ आ गए थे. उन्होंने कहा कि आज के समय में इतनी एकजुटता होना कोई साधारण बात नहीं है. प्रधानमंत्री ने दुनिया से अपील करते हुए कहा, "आइए, इस योग दिवस को 'योग फॉर ह्यूमैनिटी 2.0' की शुरुआत बनाएं, जहां अंदर की शांति दुनिया की नीतियों का हिस्सा बन जाए.

एक धरती, एक स्वास्थ्य के लिए योग

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने योग को न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाकर इसे एक 'ग्लोबल वेलनेस मूवमेंट' बना दिया है. नायडू ने बताया कि इस साल योग दिवस 175 से ज्यादा देशों में, 12 लाख से भी ज्यादा जगहों पर, और करीब 10 करोड़ लोगों की भागीदारी के साथ मनाया जा रहा है. इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम - एक धरती, एक स्वास्थ्य के लिए योग है. विशाखापट्टनम में आयोजित इस खास कार्यक्रम में 26 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में एक साथ 3 लाख से ज्यादा लोग योग कर सकते हैं.

Narendra Modi International Yoga Day