scorecardresearch

पीएम मोदी के 71 हजार नियुक्ति पत्र बांटने को खड़गे ने बताया 'चुनावी स्टंट', याद दिलाया हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा

Congress Vs BJP over Jobs: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश में युवाओं को बड़े पैमाने पर मिल रहे रोजगार के अवसर, कांग्रेस का आरोप - सरकार में खाली पड़े हैं 30 लाख पद, 8 साल में 16 करोड़ नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ?

Congress Vs BJP over Jobs: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश में युवाओं को बड़े पैमाने पर मिल रहे रोजगार के अवसर, कांग्रेस का आरोप - सरकार में खाली पड़े हैं 30 लाख पद, 8 साल में 16 करोड़ नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ?

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Congress Vs BJP on unemployment

चुनावी माहौल में कांग्रेस मोदी सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. (File/Express photo by Anil Sharma)

Congress Vs BJP Over Unemployment : गुजरात के चुनावी माहौल में कांग्रेस मोदी सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे, तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे 'चुनावी स्टंट' बताते हुए हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा याद दिला दिया. खड़गे ने यह भी कहा कि जब केंद्र सरकार में 30 लाख पद खाली पड़े हैं, तब कुछ हजार नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटना ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कुल 71,056 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए दावा किया कि नौजवानों को रोजगार देने का यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा.

भारत में लगातार बढ़ रही हैं नौकरियों की संभावनाएं : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने रोजगार मेले में दिए भाषण में दावा किया कि पूरी दुनिया में युवाओं के सामने नए अवसरों की कमी है, लेकिन भारत में सरकारी और गैर-सरकारी, दोनों ही क्षेत्रों में नई नौकरियों की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को जिन युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नियुक्ति पत्र सौंपे, उन्हें एप्वाइंटमेंट लेटर की फिजिकल कॉपी देश के 45 स्थानों पर सौंपी गईं. लेकिन इनमें गुजरात और हिमाचल प्रदेश शामिल नहीं हैं, क्योंकि इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है.

डबल इंजन सरकार का डबल फायदा : मोदी

Advertisment

पीएम मोदी ने अपने भाषण में गुजरात में नियुक्ति पत्र बांटे जाने का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नौकरियां उपलब्‍ध कराने के लिए मिशन मोड में काम रही है और पिछले एक महीने से इसी प्रकार के अभियान एनडीए शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चलाए जा रहे हैं. मोदी ने कहा कि ‘‘यही डबल इंजन सरकार का डबल फायदा है. देश के युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्त पत्र देने का ये अभियान ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा. मोदी ने कहा कि पिछले एक महीने में सिर्फ महाराष्ट्र और गुजरात ने ही हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं.

Gujarat polls: गुजरात में 7 अरबपति लड़ रहे हैं विधानसभा चुनाव, 5 को बीजेपी ने तो 2 को कांग्रेस ने दिया टिकट

वोटरों को बरगलाने के लिए नौकरी-पत्र बांट रहे पीएम : खड़गे

देश के नौजवानों को बड़े पैमाने पर रोजगार के मौके मिलने के प्रधानमंत्री के इन दावों को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी स्टंट बताते हुए गंभीर सवाल उठा दिए. रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांटे जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "वोटरों को बरगलाने के लिए आज पीएम मोदी 71,000 नौकरी-पत्र बांट रहे हैं. जिस सरकार में 30 लाख पद ख़ाली पड़े हों, उसके लिए ये 'ऊंट के मुंह में जीरे' के सामान है! सालाना 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था! 8 साल में नौकरियां देनी थीं 16 करोड़, 'चुनावी स्टंट' केवल हज़ारों में !"

Union Budget 2023-24: निवेश से ग्रोथ हासिल करने के लिए 5 प्‍वॉइंट स्‍ट्रैटेजी, आर्थिक चुनौतियों के बीच कैसा हो आम बजट

अन्नदाता के अधिकार छीनना मोदी सरकार की नीति : खड़गे

इससे पहले सोमवार को खड़गे ने मोदी सरकार को किसानों के मुद्दे पर घेरा था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, "अन्नदाता किसानों के अधिकार छीनना मोदी सरकार की नीति है! बहुचर्चित पीएम-किसान योजना से 14.5 करोड़ किसानों को फ़ायदा पहुंचाने की बड़ी-बड़ी बातें कही गई थीं. सच्चाई ये है कि किश्त दर किश्त लाभार्थी किसान कम होते चले गए! मोदी जी, किसानों का हक़ छीन, आप किसे फायदा पहुंचा रहे हैं?" दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान पिछले 5 सालों में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के पूंजीपतियों के कर्ज राइट-ऑफ कर दिए गए हैं और एनपीए में 365 फीसदी का इजाफा हुआ है. कांग्रेस इसे सरकार के करीबी पूंजीपतियों द्वारा जनता के धन की लूट बता रही है.

Gujarat Election Bjp Congress Narendra Modi Mallikarjun Kharge