/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/05/pm-modi-on-success-full-of-operation-sindoor-mahadev-pti-photo-2025-08-05-11-29-13.jpg)
ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के लिए एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मान. (PTI Photo)
आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख और देश की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने की प्रतिबद्धता एक बार फिर एनडीए (NDA) की बैठक में देखने को मिली, जब मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के लिए संसद भवन परिसर में NDA संसदीय दल ने सम्मानित किया. यह सम्मान उस सैन्य कार्रवाई के लिए था, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया.
संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में हुई इस बैठक के दौरान जैसे ही प्रधानमंत्री पहुंचे, भाजपा और सहयोगी दलों के सांसदों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया. यह दृश्य NDA की एकजुटता, सरकार के सशक्त नेतृत्व और आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का स्पष्ट संदेश था.
Also read : Ram Rahim Parole: राम रहीम फिर जेल से बाहर, इस बार 40 दिन की मिली पैरोल
जून 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद NDA की यह दूसरी बैठक थी. जिसमें भाजपा और NDA गठबंधन में सहयोगी दलों के सांसद मौजूद रहे. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और उससे जुड़े सैन्य पराक्रम के लिए बधाई दी. सरकार का कहना है कि इन हमलों के बाद पाकिस्तान पूरी तरह दबाव में है और उसके आतंकी नेटवर्क को गहरी चोट पहुंचाई गई है.