scorecardresearch

क्या है सुदर्शन सेतु? द्वारका में बने देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज की खासियत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के द्वारका जिले में बने देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का रविवार को उद्घाटन किया. करीब 2.32 किमी लंबा चार लेन सुदर्शन सेतु गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में ओखा और बेयट द्वारका द्वीप को जोड़ता है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के द्वारका जिले में बने देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का रविवार को उद्घाटन किया. करीब 2.32 किमी लंबा चार लेन सुदर्शन सेतु गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में ओखा और बेयट द्वारका द्वीप को जोड़ता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Sudarshan Setu

अनोखे डिजाइन से बने सुदर्शन सेतु के दोनों ओर श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सुसज्जित एक पैदलपथ है. (Image : X/@NarendraModi)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया. गुजरात के दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने देश का सबसे लंबे केबल ब्रिज सौंपा. लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से बना सुदर्शन सेतु सिग्नेचर ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है. यह सेतु गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के ओखा शहर को कच्छ की खाड़ी में बेयट द्वारका द्वीप से जोड़ता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Narendra Modi

क्या है सुदर्शन सेतु?

Advertisment

सिग्नेचर ब्रिज का नया नाम सुदर्शन सेतु है. यह सेतु गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में तैयार किया गया है. यह देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है जो सेतु गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के ओखा शहर को कच्छ की खाड़ी में बेयट द्वारका द्वीप से जोड़ती है. पीएम मोदी ने अपने दिन की शुरुआत बेयट द्वारका में भगवान श्री कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करके की. इसके बाद उन्होंने 'सुदर्शन सेतु' नामक चार लेन के केबल पुल का उद्घाटन किया.

Also Read : BYD SEAL इलेक्ट्रिक कार 5 मार्च को होगी लॉन्च, नई सेडान फुल चार्ज पर चलेगी 570 किमी

गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से लैस पैदलपथ

अनोखे डिजाइन से बने इस सेतु के दोनों ओर श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सुसज्जित एक पैदलपथ है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 2.32 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण 979 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसके बीच में 900 मीटर लंबा केबल आधारित हिस्सा है और पुल तक पहुंचने के लिए 2.45 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग है. इसमें कहा गया है कि चार लेन वाले 27.20 मीटर चौड़े पुल के दोनों तरफ 2.50 मीटर चौड़े पैदलपथ हैं.

Also Read : FPI: फरवरी में अबतक विदेशी निवेशकों ने बेचे 424 करोड़ के शेयर, डेट मार्केट में डाले 18,500 करोड़

द्वारका तक तीर्थयात्रियों को जाना हुआ आसान

बेयट द्वारका ओखा बंदरगाह के पास एक द्वीप है, जो द्वारका शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर है जहां भगवान श्रीकृष्ण का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर है. अधिकारियों ने बताया कि सेतु के निर्माण से पूर्व तीर्थयात्रियों को बेयट द्वारका तक पहुंचने के लिए नौका परिवहन पर निर्भर रहना पड़ता था और इस पुल के निर्माण से वे कभी भी यात्रा कर सकेंगे.

Narendra Modi