scorecardresearch

BYD SEAL इलेक्ट्रिक कार 5 मार्च को होगी लॉन्च, नई सेडान फुल चार्ज पर चलेगी 570 किमी

कार बनाने वाली चीन की कंपनी बीवाईडी इंडिया (BYD India) भारतीय बाजार में 5 मार्च को अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार सील (BYD SEAL EV) लॉन्च करेगी. सील इलेक्ट्रिक कार भारत में पूर्ण रूप में आयात (इंपोर्ट) की जाएगी.

कार बनाने वाली चीन की कंपनी बीवाईडी इंडिया (BYD India) भारतीय बाजार में 5 मार्च को अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार सील (BYD SEAL EV) लॉन्च करेगी. सील इलेक्ट्रिक कार भारत में पूर्ण रूप में आयात (इंपोर्ट) की जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
BYD SEAL EV to Launch on March 5

भारत में पहली बार BYD SEAL EV को पिछले साल की शुरूआत में आयोजित मोटर शो ऑटो एक्सपो (2023 Auto Expo) में शोकेस किया गया था. (Image: BYD India)

BYD Seal Electric Sedan to Launch in India On March 5: कार बनाने वाली चीन की कंपनी बीवाईडी इंडिया (BYD India) भारतीय बाजार में अपनी तीसरी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए तैयार है. कार निर्माता कंपनी भारत में 5 मार्च को बीवाईडी सील ईवी (BYD SEAL EV) लॉन्च करेगी. सील इलेक्ट्रिक कार भारत में पूर्ण रूप में आयात (इंपोर्ट) की जाएगी.  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ डीलरों ने लॉन्च से पहले से ही अनौपचारिक से इस अपकमिंग कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. भारत में पहली बार BYD SEAL EV को पिछले साल की शुरूआत में आयोजित मोटर शो ऑटो एक्सपो (2023 Auto Expo) में शोकेस किया गया था. 

इससे पहले भारतीय बाजार में BYD इंडिया की ओर से दो इलेक्ट्रिक कारें-BYD Atto 3 और BYD E6 पेश की गई थी. भारत में 39.14 लाख रुपये की कीमत में BYD Atto 3  और BYD E6 इलेक्ट्रिक कार 33.56 लाख से 34.10 लाख के बीच की कीमत में उपलब्ध है.

Advertisment

Also Read : CUET UG 2024 Registration: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए सोमवार से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, यूजीसी प्रमुख ने दी जानकारी

BYD Seal EV: बैटरी और रेंज

भारतीय बाजार में आ रही बीवाईडी सील ईवी में 82.5kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी. चीनी कार निर्माता का दावा है कि रियर व्हील ड्राइव कॉन्फिगुरेशन में नई इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने पर 570 किमी (WLTP cycle) ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी. कार के रियर एक्सेल पर परमानेंट मैगनेट सिनक्रोनस मोटर (permanent magnet synchronous motor) लग होगा जो 230hp का पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. कार निर्माता का दावा है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार 5.9 सेकेंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी. बीवाईडी सील का वजन 2055 किलो होगा.

अन्य BYD कारों के समान इसमें लगी बैटरी में BYD की पेटेंट ब्लेड तकनीक (BYD’s patented blade technology) से लैस है. ये बैटरी 150kW तक की गति से चार्ज करने में सक्षम है और इस रफ्तार कैपेबिलिटी के कारण ये सिर्फ 37 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. रेगुलर 11kW AC चार्जर की मदद से चार्ज करने पर बैटरी को 0 से 100 फीसदी चार्ज होने में करीब 8.6 घंटे लग जाते हैं. हालांकि ये खासियत एंट्री-लेवल आरडब्ल्यूडी वेरिएंट (RWD variant) की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसका एडब्ल्यूडी वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 520 किमी रेंज ऑफर कर सकती है. उम्मीद है कि एडब्ल्यूडी वेरिएंट में लगा डुअल-मोटर 530hp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा.

Also Read : एफडी पर चाहिए ज्यादा रिटर्न, देश के इन टॉप बैंकों में FD पर सीनियर सीटिजन को मिल रहा अधिक ब्याज

बात करें डिजाइन की तो बीवाईडी सील में काफी हद तक 2021 ओसिन एक्स कॉन्सेप्ट (Ocean X concept) और BYD की 'ओसिन  एस्थेटिक' जैसा डिजाइन लैंग्वेज का देखने को मिल सकती है. यह BYD की EV रेंज में ओसिन-थीम वाले नामकरण को भी बरकरार रखेगी. सील में कूप जैसी ऑल-ग्लास रूफ, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, चार बूमरैंग के आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन और रियर में एक फुल-विड्थ एलईडी लाइट बार जैसे दिलचस्प फीचर मिलेंगे.

कार के इंटीरियर की बात करें तो BYD सील को सेंटर कंसोल में एक रोटेटिंग 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा जिसमें ड्राइवर के लिए 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले दिया होगा. फ्लोटिंग टचस्क्रीन को सेंटर एसी वेंट्स द्वारा फ़्लैंक किया गया होगा, इसमें कई ड्राइविंग मोड होंगे और इन्हें चुनने के लिए ड्राइव सिलेक्टर और स्क्रॉल व्हील दिए होंगे. इसके अलावा सेंटर कंसोल में हीटेड विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल और दो वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे फंक्शन के लिए बेसिक कंट्रोल भी दिए गए होंगे.

कीमत और मुकाबला

बीवाईडी इंडिया की ओर से सील ईवी की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. उम्मीद है कि प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार BYD Seal की कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी. अगर ऐसा हुआ तो कीमत के मामले में BYD Seal EV का मुकाबला Hyundai Ioniq 5 से होगा. बता दें कि Hyundai Ioniq 5 की कीमत 45.95 लाख रुपये है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार 630 किमी रेंज देने में सक्षम है. Hyundai Ioniq 5 बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन के मामले में BYD सील से मेल खाती है क्योंकि इसमें लगा RWD मोटर भी 217hp पावर जनरेट करता है और इसमें 630 किमी प्रति चार्ज रेंज के लिए 72.6kW कैपेसिटी की बैटरी लगी है.

Byd India