scorecardresearch

Vande Bharat: पीएम मोदी अब से कुछ देर में आरवी रोड-बोम्मासंद्रा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे, 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें KSR बेंगलुरु–बेलगावी सेवा, कटरा–अमृतसर सेवा और नागपुर–पुणे सेवा शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें KSR बेंगलुरु–बेलगावी सेवा, कटरा–अमृतसर सेवा और नागपुर–पुणे सेवा शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vande Bharat Express, yellow line metro route, modi in bangalore, modi visit to bangalore, metro yellow line, yellow line metro opening

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में आरवी रोड–बोम्मासंद्रा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे और तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. (Image: X)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं. थोड़ी देर में वह बेंगलुरु मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित करेंगे और बेंगलुरु–बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री बेंगलुरु मेट्रो के चरण-तीन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, अपने करीब चार घंटे के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी तीन प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

ये है पूरा शेड्यूल

सुबह 10:30 बजे एचएएल हवाई अड्डे पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर और सड़क मार्ग से केएसआर बेंगलुरु (शहर) रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वे बेंगलुरु–बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे. इसी दौरान, वह अमृतसर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अजनी (नागपुर)–पुणे के बीच चलने वाली दो अन्य वंदे भारत ट्रेनों को भी डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे.

Advertisment

Also read : Warren Buffett: युवा निवेशकों के लिए वॉरेन बफेट की सिंप्लिसिटी वाली सीख

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से येलो लाइन के आरवी रोड (रागीगुड्डा) मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे, जहां सुबह 11:45 बजे से दोपहर 12:50 बजे के बीच येलो लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वह मेट्रो से इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक यात्रा करेंगे.

कार्यक्रम के अनुसार, वहां से प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) बेंगलुरु जाएंगे, जहां संस्थान के सभागार में बेंगलुरु मेट्रो चरण-तीन की आधारशिला रखेंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा स्टेशन तक येलो लाइन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से एचएएल हवाई अड्डे लौटेंगे और अपराह्न 2:45 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

Also read : Inflation Calculator: 30 साल में 1 लाख रुपये की कीमत कितनी होगी? महंगाई कैसे आपकी रिटायरमेंट सेविंग को पटरी से उतार सकती है!

बेंगलुरु मेट्रो की आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक की 19.15 किलोमीटर लंबी, 16 स्टेशनों वाली येलो लाइन 5,056.99 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है. मेट्रो के चरण-तीन के तहत प्रस्तावित ‘ऑरेंज लाइन’ 44.65 किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण पर लगभग 15,611 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

Narendra Modi Vande Bharat