/financial-express-hindi/media/media_files/0CVoZCBlFQFP6H7L23Gq.jpg)
उन्होंने कहा - भारत के 12 मराठा किलों को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज घोषित किया गया, यह हर भारतीय के लिए सम्मान की बात है. (Image: PTI)
PM Modi Mann Ki Baat 124th Episode, here Key Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए भारत के आत्मनिर्भरता के सफर, युवाओं की प्रतिभा, अंतरिक्ष क्षेत्र की प्रगति और सांस्कृतिक धरोहरों पर जोरदार तरीके से प्रकाश डाला. उन्होंने हाल ही में भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से सफल वापसी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे बच्चों और युवाओं में अंतरिक्ष के प्रति नई जिज्ञासा जगी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अब आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है और इसके सबसे मजबूत स्तंभों में से एक है 'वोकल फॉर लोकल' अभियान. उन्होंने बताया कि भारत में अब अंतरिक्ष क्षेत्र से जुड़े 200 से अधिक स्टार्टअप सक्रिय हैं, जबकि कुछ साल पहले इनकी संख्या 50 से भी कम थी. उन्होंने यह भी कहा कि 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने की तैयारी चल रही है और इसके आयोजन के लिए देशवासियों से सुझाव भी मांगे हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे भारत के युवा गणित, रसायन और विज्ञान के ओलंपियाड्स में चमक बिखेर रहे हैं और वैश्विक स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने 12 मराठा किलों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किए जाने पर भी गर्व जताया.
मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी की 10 बड़ी बातें
- अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी को देश के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि इससे बच्चों में विज्ञान व अंतरिक्ष के प्रति रुचि बढ़ी है.
- अंतरिक्ष क्षेत्र में तेजी से बढ़ते स्टार्टअप्स की बात करते हुए कहा कि आज इस क्षेत्र में 200 से अधिक स्टार्टअप काम कर रहे हैं.
- 'वोकल फॉर लोकल' को आत्मनिर्भर भारत का मजबूत आधार बताया और हर भारतीय से इसका पालन करने की अपील की.
- 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा और इसे खास बनाने के लिए लोगों से सुझाव मांगे.
- बताया कि कुछ साल पहले अंतरिक्ष क्षेत्र में 50 से कम स्टार्टअप थे, लेकिन अब यह संख्या 200 पार कर गई है.
- कहा कि देश का युवा गणित, रसायन और अन्य ओलंपियाड्स में विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है, जो गौरव की बात है.
- भारत के 12 मराठा किलों को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज घोषित किया गया, यह हर भारतीय के लिए सम्मान की बात है.
- उन्होंने देश के युवाओं से कहा कि विज्ञान, नवाचार और तकनीक में बढ़-चढ़कर भाग लें, क्योंकि यही भारत को विकसित बनाएगा.
- रचनात्मक विचार और सुझावों को आमंत्रित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात सिर्फ संवाद नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का माध्यम है.
- देशवासियों से अपील की कि वे स्थानीय उत्पादों को अपनाएं, उद्यमिता को बढ़ावा दें और आत्मनिर्भर भारत की ओर एकजुट होकर कदम बढ़ाएं.