scorecardresearch

ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी का जवाब, भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते सकारात्मक और दूरदर्शी

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप की भावनाओं और भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक आकलन की गहराई से सराहना की और उसका समर्थन किया. उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत, दूरदर्शी और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को अहम बताया.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप की भावनाओं और भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक आकलन की गहराई से सराहना की और उसका समर्थन किया. उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत, दूरदर्शी और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को अहम बताया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
US India tariff dispute, India US tariff dispute, Trump Modi talks, US India trade negotiations, India US relations, Tariff issue India America,

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका रिश्तों में तनाव के बीच पीएम मोदी को अपना “अच्छा मित्र” बताया और कहा कि चीन-भारत-रूस का गठजोड़ मजबूत हो रहा है, जिसकी दीर्घायु और समृद्धि की उन्होंने कामना की. (Image: Reuters)

भारत और अमेरिका के रिश्तों में हालिया तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना “अच्छा मित्र” बताया और चिंता जताई कि भारत और रूस चीन के प्रभाव में जा रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि चीन-भारत-रूस का गठजोड़ अब मजबूत हो रहा है और इसकी दीर्घायु व समृद्धि की कामना की.

ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी का जवाब

ट्रंप के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों को लेकर उनकी सकारात्मक राय की गहराई से सराहना करते हैं और उसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं." उन्होंने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच बहुत सकारात्मक, दूरदर्शी, व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.

Advertisment

ट्रंप ने मोदी के साथ हमेशा दोस्ती बनाए रखने की कही थी बात 

इससे पहले ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा था कि मैं हमेशा नरेन्द्र मोदी का मित्र रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं. लेकिन वह इस समय जो कर रहे हैं, मुझे पसंद नहीं है.” उन्होंने ओवल ऑफिस में कहा, "लेकिन भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. बस कभी-कभी कुछ ऐसे पल आ जाते हैं.

Also read : मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा लेकिन..., ट्रंप ने कहा - कभी-कभार कुछ ऐसे पल आ जाते हैं

पीएम मोदी को महान प्रधानमंत्री बताते हुए ट्रंप ने यह भी कहा कि कुछ महीने पहले मोदी अमेरिका आए थे और उन्होंने साथ में रोज गार्डन का दौरा किया था.

Donald Trump Narendra Modi