scorecardresearch

मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा लेकिन..., ट्रंप ने कहा - कभी-कभार कुछ ऐसे पल आ जाते हैं

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ और रूस से तेल खरीद को लेकर भले ही तनाव है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों का रिश्ता “विशेष” है और कभी-कभी मतभेद होना स्वाभाविक है.

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ और रूस से तेल खरीद को लेकर भले ही तनाव है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों का रिश्ता “विशेष” है और कभी-कभी मतभेद होना स्वाभाविक है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Trump on India Pakistan, Trump claims stopped war, Trump tariff threat India Pakistan, Trump on Modi Pakistan, India Pakistan conflict, Trump nuclear war claim, Donald Trump India Pakistan, Trump peace deal claim

Donald Trump: ट्रंप ने व्हाइट हाउस में शुक्रवार को कहा - मैं हमेशा नरेन्द्र मोदी का दोस्त रहूंगा. (File Photo : AP)

Trump Says He will Always Be Friends With PM Modi, Despite Occasional Differences: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ और रूस से तेल खरीद को लेकर भले ही तनाव है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच के रिश्तों को विशेष बताया. ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका, दोनों देशों के बीच ‘विशेष संबंध’ हैं और चिंता की कोई बात नहीं है बस कभी-कभार कुछ ऐसे पल आ जाते हैं. इससे पहले सोशल मीडिया पर पीएम मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की SCO समिट में ली गई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है.

ट्रंप बोले - मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में शुक्रवार को कहा - मैं हमेशा नरेन्द्र मोदी का दोस्त रहूंगा. वह एक शानदार प्रधानमंत्री हैं लेकिन मुझे इस समय उनके द्वारा किए जा रहे काम पसंद नहीं आ रहे हैं. लेकिन भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध है, चिंता की कोई बात नहीं है. बस कभी-कभी कुछ ऐसे पल आ जाते हैं.

Advertisment

 Also read : टाटा मोटर्स ने 1.55 लाख रुपये तक घटाए दाम, Punch, Nexon, Altroz से लेकर Harrier और Safari तक सारी गाड़ियां होंगी सस्ती

भारत के रूस से ज्यादा तेल खरीदने पर ट्रंप निराश 

राष्ट्रपति ट्रंप इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या वह भारत के साथ संबंधों को फिर से सुधारने के लिए तैयार हैं, क्योंकि दोनों देशों के बीच संबंध पिछले दो दशकों में संभवतः सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि वह इस बात से “बहुत निराश” हैं कि भारत रूस से ‘इतना ज्यादा’ तेल खरीद रहा है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मुझे इस बात से बहुत निराशा है कि भारत रूस से इतना तेल खरीदेगा और मैंने उन्हें यह बता दिया है. हमने भारत पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाया है, 50 फीसदी टैरिफ, बहुत ज्यादा टैरिफ. मेरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बहुत अच्छे रिश्ते हैं, वह बहुत अच्छे हैं. वह कुछ महीने पहले यहां आए थे.’’

ट्रंप से पूछा गया था कि क्या अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है. दरअसल ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पोस्ट में कहा था कि , ‘‘लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है. ईश्वर करे कि उनका भविष्य दीर्घकालिक और समृद्ध हो.’’ ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के नेता शी चिनफिंग के साथ मोदी की एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की थी.

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का सोशल मीडिया पोस्ट उस समय आया है जब कुछ ही दिन पहले एससीओ बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गर्मजोशी भरे संबंधों ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा.

भारत और अन्य देशों के साथ व्यापार वार्ता कैसी चल रही है, इस सवाल पर ट्रंप ने कहा, “वे बहुत अच्छी चल रही हैं. अन्य देश भी अच्छा कर रहे हैं. हम उन सभी के साथ अच्छा कर रहे हैं. हम यूरोपीय संघ से नाराज हैं क्योंकि सिर्फ गूगल के साथ ही नहीं, बल्कि हमारी सभी बड़ी कंपनियों के साथ जो हो रहा है, उससे हम नाराज हैं.” 

इस बीच, ट्रंप प्रशासन के व्यापार और विनिर्माण मामलों के वरिष्ठ सलाहकार पीटर नवारो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत के हायर टैरिफ से अमेरिकी नौकरियों पर असर पड़ रहा है. नवारो ने कहा, “भारत रूस से तेल सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए खरीदता है. इस मुनाफे से रूस की संघर्ष क्षमता को ताकत मिलती है. यूक्रेनी और रूसी लोग मारे जा रहे हैं. अमेरिकी टैक्सपेयर्स इसकी कीमत चुका रहे हैं. भारत सच्चाई का सामना नहीं कर सकता, बस बहानेबाजी करता है.”

Also read : भारतीय IT आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने की तैयारी, अमेरिकी एक्टिविस्ट का दावा, कॉल सेंटर्स को अमेरिका में लाने पर विचार कर रहे ट्रंप

नेशनल इकनॉमिक काउंसिल के निदेशक और ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने भारत को लेकर एक गंभीर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप और उनकी व्यापारिक टीम इस बात से निराश हैं कि भारत रूस से तेल खरीद के माध्यम से रूस-यूक्रेन युद्ध को परोक्ष रूप से आर्थिक मदद पहुंचा रहा है. हैसेट ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि व्यापार टीम और राष्ट्रपति इस बात से निराश हैं कि भारत रूस के यूक्रेन युद्ध को धन देना जारी रखे हुए है,यह एक कूटनीतिक मुद्दा है और उम्मीद है कि इसमें जल्द ही सकारात्मक प्रगति होगी.”

Russia Trump Tariff Donald Trump