New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/FWQ1dmNBaALTGTkkn0Mn.jpg)
आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में ऐसे जरूरी प्रावधान किए हैं जो देश को आधुनिकता की तरफ ले जाएगा.
PM Modi on Budget 2022: बजट पेश होने के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने इसे देश को आधुनिकता की तरफ ले जाने वाला बताया. आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था (Aatmanirbhar Arthvyavastha) पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐसे जरूरी प्रावधान किए हैं जो देश को आधुनिकता की तरफ ले जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले सात वर्षों में ऐसे फैसले लिए हैं जिससे देश की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है.
पीएम मोदी ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां
- वर्ष 2013-14 में भारत का एक्सपोर्ट 2.85 लाख करोड़ रुपये होता था जो आज यह बढ़कर 4.70 लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है.
- अब करीब 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है जिसमें से करीब 5 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत पिछले 2 वर्षों में दिए गए हैं. बजट में घोषणा की गई है कि इस साल करीब 4 करोड़ ग्रामीण घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाएगा.
- केन-बेतवा को लिंक करने के लिए बजट में प्रावधान किए जाने से उत्तर प्रदेश और मध्य
- प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली है.
- गरीबों को घर उपलब्ध कराए गए और अधिकतर घर महिलाओं के नाम पर है यानि महिलाओं को घर की मालकिन बनाया गया.
- बजट में एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स में राज्यों के सहयोग से एस्पिरेशनल ब्लॉक्स अभियान शुरू करने का एलान किया गया है. इस अभियान से समाज के निचले स्तर के लोगों को भी मजबूत किया जाएगा.
- देश की सीमा पर मौजूद गांवों को विकसित किया जाएगा. इन गांवों में इलेक्ट्रिसिटी, पानी और अन्य जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा.
Advertisment
- देश की सुरक्षा के लिए बजट में एक और बड़ा एलान किया है-पर्वतमाला परियोजना. इसमें हिमालय के क्षेत्रों में आधुनिक कनेक्टिविटी और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को विस्तार किया जाएगा. इससे डिफेंस फोर्स के अलावा पर्यटकों और श्रद्धालुओं को भी पहाड़ों पर आने-जाने में आसानी होगी. इससे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, लेह-लद्दाख और उत्तर-पूर्व के लोगों को फायदा मिलेगा.
- कृषि को आधुनिक किया जाना समय की मांग है और ऐसे में बजट में कृषि में तकनीकी इस्तेमाल व केमिकल फ्री बनाने के लिए बड़े कदम इस बजट में उठाए गए हैं.
- इस साल के बजट में पीएम किसान सम्मान नीधि के तहत 68 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा है. इसका लाभ देश के करीब 11 करोड़ किसानों को होगा. रेलवे भी छोटे किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए जरूरी प्रावधान करेगी.
- पीएम ग्राम सेवक योजना का बजट 36 फीसदी बढ़ाया गया है.
- स्पोर्ट्स का बजट पिछले सात वर्षों में तीन गुना बढ़ा है जिसका फायदा युवाओं को मिलेगा.
- पोस्ट ऑफिस में जिनके सुकन्या समृद्धि अकाउंट और पीपीएफ अकाउंट हैं, उनको भी अब अपनी किश्त जमा करने पोस्ट ऑफिस जाने की ज़रूरत नहीं है और अब वो सीधे अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांसफर कर पाएंगे.
- 2013-14 में सार्वजनिक निवेश सिर्फ 1.87 लाख करोड़ रुपये था जबकि इस साल बजट में इसे 7.5 लाख करोड़ रुपये तय किया गया हैयानी कि करीब चार गुना सार्वजनिक निवेश बढ़ा है.
- खाद पर 1.5 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है. पिछले बजट में 80 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था लेकिन कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ गई और सरकार को 60 हजार करोड़ रुपये और खर्च करने पड़े.
- 2014 में देश में 90 हजार किमी लंबी नेशनल हाईवेज थी और पिछले सात वर्षों में 50 हजार किमी हाईवेज और बढ़ाई गई है. पीएम गतिशक्ति के तहत हजारों किमी नए नेशनल हाइवेज का निर्माण होगा.
- देश में 4 जगहों पर मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क्स बनाए जाएंगे. मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स फैसिलिटीज 100 पीएम गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल्स विकसित किए जाएंगे. इससे उद्योगों, व्यापार के लिए किसी भी चीज के लाने ले जाने में लगने वाला समय कम होगा और निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी..