scorecardresearch

PM Kisan 19th Installment: सोमवार को किसानों के खाते में आएंगे 2-2 हजार, आपका नाम लिस्ट में है या नहीं, ऐसे करें चेक

PM Kisan 19th Instalment: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसमें 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे.

PM Kisan 19th Instalment: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसमें 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
pm kisan nidhi, second installment of pm kisan nidhi before election, direct income to farmer, farmer income, announcement for farmer, pm modi, agriculture ministry, loksaha election, chunav aachar sanhita

सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये देती है. इस तरह तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का वार्षिक लाभ मिलता है. (FE File)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th installment : प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसमें 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे. सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए पीएम किसान योजना के तहत हर लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये देती है. इस तरह तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का सालाना लाभ मिलता है.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आयोजित एक समारोह से पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे.'' उन्होंने कहा कि 9.8 करोड़ किसानों को कुल 22,000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे.

Advertisment

Also read : SCSS : वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर हर 3 महीने बाद मिलेंगे 1,20,000 रुपये, इस सेविंग्स स्कीम में कैसे होती है रेगुलर इनकम

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ी

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी. लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 9.8 करोड़ हो गई है. यानी इस बार लाखों किसानों की संख्या बढ़ गई है. मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत अब तक कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये दिए हैं और अगले हफ्ते 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह राशि बढ़कर 3.68 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी.

Also read: Tata Steel के CEO ने कहा, चीन जैसे देशों के सस्ते इंपोर्ट से घरेलू स्टील इंडस्ट्री को नुकसान, सरकार के ठोस कदम का इंतजार

अगली किस्त आपको मिलेगी या नहीं, ऐसे करें चेक

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त आपके बैंक आते में आएगी या नहीं तो इसके लिए यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से स्टेटस चेक कर सकते हैं.

  • स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होता है.
  • यहां पर आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, लेकिन थोड़ा नीचे आने पर आपको 'Know Your Status' वाला ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है
  • अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं याद है तो आपको 'Know your registration no.' पर क्लिक करना होता है और यहां से आप ये नंबर जान सकते हैं
  • फिर आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिखेगा जिस आपको यहां पर दर्ज करना होता है.
  • अब आपको 'गेट डिटेल' वाले बटन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपको किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं.

फरवरी 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना है और इसने किसानों को बीज और उर्वरकों की खरीद के लिए अपने खर्चों को पूरा करने में मदद की है. 

जिन किसानों को किस्त का लाभ मिलेगा उनको तीन काम करवाने जरूरी है

  • ई-केवाईसी
  • भू-वेरीफिकेशन
  • बैंक खाते से आधार लिंकिंग

अगर आपने ई-केवाईसी कराया है तो आपको लाभ मिल सकता है. ई-केवाईसी के साथ आपको भू-वेरीफिकेशन का काम भी करवाना होता है. इसमें किसान की जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता है. ई-केवाईसी और भू-वेरीफिकेशन के बाद आधार लिंकिंग का जिसमें अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करवाना जरूरी होता है.

PM Kisan Yojana Pm Kisan Narendra Modi PM Kisan Samman Nidhi