scorecardresearch

SCSS : वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर हर 3 महीने बाद मिलेंगे 1,20,000 रुपये, इस सेविंग्स स्कीम में कैसे होती है रेगुलर इनकम

Regular Income : रिटायर के बाद रेगुलर इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम की खास सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. स्कीम में रिटायरमेंट फंड के सुरक्षित निवेश के जरिए आप अपनी नियमित आय का इंतजाम कर सकते हैं.

Regular Income : रिटायर के बाद रेगुलर इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम की खास सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. स्कीम में रिटायरमेंट फंड के सुरक्षित निवेश के जरिए आप अपनी नियमित आय का इंतजाम कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Regular Income in SCSS, Senior Citizens Savings Scheme, SCSS

SCSS : सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. (Pixabay)

Senior Citizens Savings Scheme : अगर आप रिटायर हो गए हैं और बुढ़ापे में रेगुलर इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम की खास सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम में अपना रिटायरमेंट फंड सुरक्षित निवेश के जरिए आप अपनी नियमित आय का इंतजाम कर सकते हैं. इस स्कीम में अधिकतम जमा की लिमिट के हिसाब से आप हर 3 महीने पर 60 हजार ब्याज हासिल कर सकते हैं. वहीं अगर रिटायर्ड कपल हैं तो उस कंडीशन में भी या अपने स्पाउस के लिए भी अलग अकाउंट खोल दें यानी 2 अकाउंट से आप इसका डबल बेनेफिट हासिल कर सकते हैं. 

Also Read : Return Chart : 30 साल पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम्स का SIP रिपोर्ट कार्ड, क्या सही निकली मार्केट गुरूओं की सलाह

SCC: रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम

Advertisment

सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम एक सरकारी रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम है. इस अकाउंट में सीनियर सिटीजंस निवेश कर सकते हैं. अगर आप सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) अकाउंट में डिपॉजिट करते हैं तो आपके डिपॉजिट पर सरकार द्वारा तय ब्याज मिलता है. ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है. इस ब्याज को रेगुलर इनकम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं आपके द्वारा जमा की गई पूरी रकम मैच्योरिटी के बाद वापस हो जाएगी. जिसके बाद आप फिर यह अकाउंट खुलवाकर रेगुलर इनकम का लाभ ले सकते हैं. 

सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स

SCSS पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्‍कीम है. इस स्कीम में 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा सुकन्या स्कीम पर ही इतना ब्याज मिलता है. पोस्‍ट ऑफिस में जमा रकम के मामले में 100 फीसदी रकम सुरक्षित होती है. भारत में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक इस योजना में व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं और टैक्स बेनेफिट के साथ रेगुलर इनकम भी हासिल कर सकते हैं.

Also Read : Liquid Funds : 1 साल में किसी भी फंड ने 6% से कम नहीं दिया रिटर्न, बचत खाते जैसी स्‍कीम में FD जैसा फायदा

SCC: डिपॉजिट के नियम

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. जबकि इस अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये जमा करना जरूरी है. एक लाख रुपये से कम राशि होने पर कोई व्यक्ति कैश में पैसा जमा कर सकता है. जब जमा राशि 1 लाख रुपये से अधिक हो, तो निवेशक को चेक द्वारा पेमेंट करना चाहिए. 

Read Also : IPO Lock-in Expiry : अगले 30 दिनों में इन शेयरों में दिख सकता है भारी उतार चढ़ाव, खत्‍म होने वाला है आईपीओ का लॉक इन

SCC: एक घर में 2 अकाउंट भी संभव 

सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम में आप सिंगल अकाउंट या वाइफ के साथ एक ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसके अलावा अगर हस्बैंड और वाइफ दोनों इसके लिए योग्यता रखते हैं तो 2 अलग अलग अकाउंट भी खोल सकते हैं. सिंगल अकाउंट या वाइफ के साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 30 लाख और 2 अलग अलग अकाउंट में अधिकतम 60 लाख रुपये जमा हो सकता है. 

SCC: सालाना ब्याज का कैलकुलेशन

सिंगल अकाउंट में अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
तिमाही ब्याज: 60,150 रुपये
सालाना ब्याज: 2,40,600 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 12,03,000
कुल रिटर्न: 42,03,000 लाख रुपये

Also Read : LIC Smart Pension Plan : एलआईसी ने शुरू किया स्मार्ट पेंशन प्लान, वन टाइम प्रीमियम पेमेंट पर आजीवन मिलेगी पेंशन

SCC: 2 अलग अलग अकाउंट से कितना फायदा

2 अकाउंट में अधिकतम जमा: 60 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
तिमाही ब्याज: 1,20,300 रुपये
सालाना ब्याज: 4,81,200 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 24,06,000
कुल रिटर्न: 84,06,000 लाख रुपये

Scss Senior Citizen Savings Scheme