/financial-express-hindi/media/media_files/vPAJyHzktIAXyfZzpv12.jpg)
प्रधानमंत्री से जुड़े यूट्यूब चैनल ‘योग विद मोदी’ के भी 73,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं.
PM Narendra Modi's YouTube Channel Subscribers Number Cross 2 Crore, far Ahead of Other Global Leaders : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या मंगलवार को दो करोड़ को पार कर गई. ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो करीब 64 लाख सब्सक्राइबर के साथ दूसरे स्थान पर हैं. पीएम मोदी यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर हासिल करने वाले विश्व के इकलौते नेता बन गए हैं. इस मामले में विश्व के अन्य समकालीन नेता उनसे काफी पीछे हैं. वहीं प्रधानमंत्री से जुड़े यूट्यूब चैनल ‘योग विद मोदी’ के भी 73,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं.
4.5 अरब बार देखे जा चुके हैं मोदी के चैनल पर अपलोड वीडियो
अधिकारियों ने बताया कि पीए मोदी के चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो को 4.5 अरब से अधिक बार देखा गया है. चैनल पर वीडियो देखे जाने के मामले में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की भारतीय प्रधानमंत्री के बाद दूसरे स्थान पर हैं. जेलेंस्की के चैनल पर 22.4 करोड़ बार वीडियो देखा गया है. मोदी के मुकाबले यह आंकड़ा बहुत कम है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के 7.89 लाख और तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के 3.16 लाख सब्सक्राइबर हैं.
Also Read : 2024 के लिए केंद्र सरकार ने जारी की हॉलिडे लिस्ट, जानिए किस महीने सबसे अधिक होगी छुट्टी
राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर हैं इतने सब्सक्राइबर्स
भारतीय नेताओं में, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चैनल के 35 लाख से अधिक सब्सक्राइबर (Rahul Gandhi YouTube Channel Subscribers Number) हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 2007 में अपना यूट्यूब चैनल शुरु किया था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उन्हें सार्वजनिक संचार में सोशल मीडिया की क्षमता को समझने में भारतीय राजनीति में अग्रणी माना जाता है. इसके उपयोग से अधिक से अधिक सफलता हासिल करने का भी श्रेय उन्हें दिया जाता है.