scorecardresearch

Vande Bharat: नॉर्थईस्ट की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च, 5.30 घंटे में पूरी होगी गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी की दूरी

असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस 5.30 घंटे में गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच की दूरी तय कराएगी. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में न्यू जलपाईगुड़ी खुलेगी और न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या स्टेशन से होते हुए गुवाहटी जाएगी.

असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस 5.30 घंटे में गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच की दूरी तय कराएगी. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में न्यू जलपाईगुड़ी खुलेगी और न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या स्टेशन से होते हुए गुवाहटी जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Narendra Modi Assam First Vande Bharat

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नार्थईस्ट में पर्यटन, शिक्षा, व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ाएगी. (ANI/IE Photo)

PM Narendra Modi Launched Assam First's Guwahati New Jalpaiguri Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने नॉर्थईस्ट की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस गुवाहाटी को पंश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से जोड़ेगी. पीएम मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए नई सेमी हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन को लॉन्च किया और कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नॉर्थईस्ट में पर्यटन, शिक्षा, व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ाएगी.

5.30 घंटे में पूरी होगी गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी की दूरी

गुवाहाटी को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली यह ट्रेन दोनों स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान में चलने वाली सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की बचत करने में मदद करेगी. वर्तमान सबसे तेज़ ट्रेन उसी यात्रा को तय करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है.

Advertisment

दूसरी तरफ असम की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी के बीच लगभग 408 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी. सफर के दौरान ये वंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में न्यू जलपाईगुड़ी खुलेगी और न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या स्टेशन से होते हुए असम के प्रमुख शहर गुवाहटी तक जाएगी.

Also Read:ISRO ने नेविगेशन सैटेलाइट NVS-01 किया लॉन्च, आसमान से रखेगा देश के बार्डर पर नजर

टाइमिंग और किराया

न्यू जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी के बीच शुरू होने वाली ट्रेन नंबर- 22227 वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन चलेगी. ये ट्रेन न्यू-जलपाईगुड़ी जंक्शन से सुबह 6:10 बजे खुलेगी और दोपहर में गुवाहाटी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर-22228 वाली नई ट्रेन शाम 4.30 बजे गुवाहाटी से रवाना होगी और रात 10.20 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. इसमें कुल 8 कोच होंगे.

Vande Bharat