scorecardresearch

Budget Solar Scheme: एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाएगी सरकार, आप भी हर साल कर सकेंगे 18000 रुपये तक की बचत

केंद्र सरकार 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने में मदद करेगी और इस पहल से इन परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री में बिजली उपलब्ध हो सकेंगे. फ्री सोलर इलेक्ट्रिसिटी से हर घर में 15-18 हजार रुपये तक बचत होगी.

केंद्र सरकार 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने में मदद करेगी और इस पहल से इन परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री में बिजली उपलब्ध हो सकेंगे. फ्री सोलर इलेक्ट्रिसिटी से हर घर में 15-18 हजार रुपये तक बचत होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
free solar electricity

फ्री सोलर इलेक्ट्रिसिटी से हर घर में पैसे की बचत होगी और बचे पावर को कंपनियों को भी बेचकर लाभ लिये जा सकेंगे. ऐसे में हर घर में सालाना पंद्रह से अठारह हजार रुपये तक बचत हो सकेगी.

वित्र मंत्री निर्मला सीतीरमण ने कहा कि सरकार एक करोड़ परिवारों के छत पर सोलर पैनल लगाने में मदद करेगी. संसद में अंतरिम बजट भाषण के दौरान वित्र मंत्री ने कहा कि रूफटॉप सोलराइजेशन यानी छत पर सोलर पैनल लगाने वाले इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री में बिजली हासिल करने के लिए सक्षम बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह योजना अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए एलान के अनुरूप है.

पिछले महीने अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. मंदिर उद्घाटन समारोह के बाद पीएम मोदी ने देश के 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने की बड़ी योजना का एलान किया था.अयोध्या से दिल्ली लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojna) का एलान किया. उन्होंने अपनी इस योजना को “सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के आलोक” से जोड़ते हुए इसके जरिए भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की बात भी कही. आज अंतरिम बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का नाम नहीं लिया लेकिन अनुमान है कि उनका इशारा इसी योजना की ओर रहा.

Advertisment

Also Read : PM Awas Yojana Gramin: अगले 5 साल में बनेंगे 2 करोड़ मकान, पीएम आवास योजना ग्रामीण को लेकर बड़ा एलान

योजना के हैं कई फायदे

1. फ्री सोलर इलेक्ट्रिसिटी से हर घर में पैसे की बचत होगी और बची हुई बिजली को कंपनियों को भी बेचकर लाभ लिये जा सकेंगे. ऐसे में हर घर में सालाना पंद्रह से अठारह हजार रुपये तक बचत हो सकेगी.

2. सोलर इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में किया जा सकेगा.

3. सप्लाई और इनस्टालेशन के कारण भारी संख्या में वेंडर के लिए एंटरप्रेन्योरशिप के मौके होंगे.

4. मैन्युफैक्चरिंग, इनस्टालेशन और मेंटनेस में टेक्निकल स्किल के साथ युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

Interim Budget 2024