/financial-express-hindi/media/post_banners/1xVINdRf9sJjoQR1WI70.jpg)
रिलीज के दूसरे ऐश्वर्या राय की Ponniyin Selvan 2 ने लगभग 24 करोड़ रुपये की कमाई की.
Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 2: ओपनिंग डे पर बेहतर रिस्पांस देने वाली मणिरत्नम की एपिक ड्रामा फिल्म पोन्नियिन सेल्वन पार्ट टू (Ponniyin Selvan 2) कलेक्शन के मामले में अगले ही दिन कमजोर पड़ गई. रिलीज के दूसरे दिन ऐश्वर्या राय की पोन्नियिन सेल्वन 2 ने देश के भीतर लगभग 24 करोड़ रुपये की कमाई की. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने इस फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी. रिलीज के पहले फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने 32 करोड़ रुपये जुटाए. इस तरह दो दिन में इस लेटेस्ट फिल्म ने 56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन पोन्नियिन सेल्वन 2 के लिए 59.47 फीसदी तमिल ऑक्यूपेंसी, 23.48 फीसदी मलयालम ऑक्यूपेंसी, 34.63 फीसदी तेलुगु ऑक्यूपेंसी और 14.42 फीसदी हिंदी ऑक्यूपेंसी नजर आई.
दुनिया भर में 100 करोड़ से अधिक का हुआ कलेक्शन
देश के भीतर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म निर्माताओं का दावा है कि कमजोर डोमेस्टिक कलेक्शन के बीच इस फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से अधिक रहा. एक ट्वीट में Lyca प्रोडक्शन हाउस ने रविवार को बताया कि 'दर्शकों का दिल जीतना और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दोनों एक जैसा है! इसी ट्वीट में प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने दुनिया भर में 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया. यह फिल्म सफलता की ओर बढ़ रही है. इस बात को हैशटैग के साथ Lyca ने कहा है.
Conquering hearts and box office alike! #PS2 garners over a 100 crore collection worldwide#PS2RunningSuccessfully#CholasAreBack#PS2#PonniyinSelvan2#ManiRatnam@arrahman@madrastalkies_@LycaProductions@RedGiantMovies_@Tipsofficial@tipsmusicsouth@IMAX@primevideoIN… pic.twitter.com/M2xcZNXzNZ
— Lyca Productions (@LycaProductions) April 30, 2023
फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रहे हैं ये कलाकार
लेटेस्ट फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में मशहूर बालीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ एक्टर विक्रम (Vikram), तृषा (Trisha), शोभिता धूलिपाला(Sobhita Dhulipala) , जयम रवि (Jayam Ravi) और कार्ती (Karthi) सहित अन्य कलाकार सिनेपर्दे पर नजर आ रहे हैं. यह फिल्म चोल राजकुमार अरुणमोझी वर्मन (Chola prince Arunmozhi Varman) के जीवन पर आधारित है. जिसमें दिखाया गया है कि वह कैसे प्रसिद्ध सम्राट राजराजा प्रथम बने. हालांकि पोन्नियिन सेल्वन मूल रूप से एक ही फिल्म बनने वाली थी लेकिन इसे दो भागों में बनाया गया है. हाल के दिनों में सिनेमाघरों में पोन्नियिन सेल्वन 2 दिखाया जा रहा है.