scorecardresearch

Air India में अगले महीने से शुरू होगी प्रीमियम इकोनॉमी क्लास, एयरलाइन के सीईओ का एलान

Air India के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एयरलाइन के कायाकल्प को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है.

Air India के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एयरलाइन के कायाकल्प को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Air India, Premium, economy class, next month, big announcement, CEO, airline, TATA group,

एयर इंडिया अगले महीने लंबी दूरी की उड़ानों में प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की शुरुआत करने जा रही है. (फाइल फोटो)

Air India premium economy: टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी Air India अपने ग्लोबल नेटवर्क को बढ़ाने और मार्केट में अपनी हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने के लिए कई बड़े बदलाव करने जा रही है. कंपनी के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने बताया कि के एयर इंडिया अगले महीने से लंबी दूरी की कुछ उड़ानों में प्रीमियम इकोनॉमी क्लास सर्विस की शुरूआत करने जा रही है. उन्होंने बताया कि इस नई सर्विस को शुरू करने का मकसद वाइड बॉडी और नैरो बॉडी फ्लीट के साथ कंपनी के ग्लोबल नेटवर्क को मजबूत करना है. 

जेआरडी टाटा मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में विल्सन ने कहा कि एयरलाइन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हिस्सेदारी को बढ़ाकर 30% तक करने की योजना बना रही है. उन्होंने बताया कि कंपनी अपने ग्लोबल नेटवर्क का दायरा बढ़ाने और बाजार में हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. 

लोन लेकर विदेश में पढ़ाई करने का है प्लान? इन अहम बातों का रखें ध्यान

एयरलाइन में हुए कई अहम बदलाव

Advertisment

कैंपबेल विल्सन ने बताया कि एयरलाइन के अधिग्रहण के बाद बहुत ही कम समय में विमानों के सीट कवर, पर्दे जैसी बुनियादी ढांचे को दुरूस्त किया गया है. इसके साथ ही विमानों में टूटी हुईं सीटों और विमान के अंदर लगे इंटरटेनमेंट सिस्टम को भी जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि विमान के जो भी पार्ट्स मार्केट में नहीं मिल रहे हैं, उन्हें विशेष तौर पर टाटा टेक्नोलॉजीज में डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया जा रहा है. 

उन्होंने बताया कि कंपनी ने पार्ट्स की कमी के वजह से उड़ान न भर पाने वाले 20 विमानों को ठीक किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 1 साल में कंपनी 30 नए विमानों को अपनी फ्लीट में जोड़ने की प्लानिंग कर रही है, जिसके लिए बातचीत अंतिम दौर में है.

आज से आम लोगों के लिए खुल रहा है ट्रेड फेयर, दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों पर मिलेंगे एंट्री टिकट

बढ़ेंगी सुविधाएं

उन्होंने बताया कि टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी Air India ने चीन डेवलपमेंट बैंक फाइनेंशियल लीजिंग कंपनी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी आयरलैंड की सीडीबी एविएशन से छह एयरबस ए 320 नियो विमानों का एक बेड़ा लीज पर लिया है.

नॉन-स्टॉप फ्लाइट

एयर इंडिया की नई इंटरनेशनल फ्लाइट्स अमृतसर से लंदन,अहमदाबाद से लंदन, गोवा से लंदन,कोचीन से लंदन, हैदराबाद से लंदन, दिल्ली से लंदन, मुंबई से लंदन के लिए शुरू हो चुकी हैं. इसके साथ ही अमेरिका के न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, नेवार्क न्यू जर्सी, वाशिंगटन और शिकागो के लिए शुरू हुई है.

केबिन क्रू के लिए 62,000 से ज्यादा अप्लिकेशन

कैंपबेल विल्सन ने बताया कि एयर इंडिया को पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग पदों के लिए 73 हजार से ज्यादा अप्लिकेशन मिले हैं. इनमें 62,000 से ज्यादा आवेदन केबिन-क्रू के पदों के लिए हैं. उन्होंने कहा कि एयरलाइन के पास अब फाइनेंशियल प्रॉब्लम नहीं है. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का कायाकल्प करना टी20 मैच की तरह नहीं बल्कि टेस्ट मैच की तरह है, जिसमें धैर्य और साझेदारी की बहुत जरूरत होती है.

Air India Airlines Tata Sons