scorecardresearch

Congress election campaign : प्रियंका गांधी ने एमपी में शुरू किया कांग्रेस का प्रचार अभियान, चुनावी रैली में कहा-शिवराज सरकार ने 220 महीने में किए 225 घोटाले

MP Assembly Election: प्रियंका गांधी ने जबलपुर की चुनावी रैली में मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर किया तीखा हमला, कहा- 3 साल में शिवराज सरकार ने सिर्फ 21 सरकारी नौकरियां दी हैं, जबकि इसी दौरान व्यापम से लेकर राशन वितरण, ई-टेंडर और माइनिंग में 225 घोटाले हो चुके हैं.

MP Assembly Election: प्रियंका गांधी ने जबलपुर की चुनावी रैली में मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर किया तीखा हमला, कहा- 3 साल में शिवराज सरकार ने सिर्फ 21 सरकारी नौकरियां दी हैं, जबकि इसी दौरान व्यापम से लेकर राशन वितरण, ई-टेंडर और माइनिंग में 225 घोटाले हो चुके हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Priyanka Gandhi, Congress election campaign, Madhya Pradesh Assembly Polls, Jabalpur Rally, BJP, 21 jobs, 225 scams, Congress Poll promises, LPG, free power, प्रियंका गांधी, कांग्रेस चुनाव अभियान, जबलपुर, मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव, कांग्रेस के चुनावी वादे, 500 रुपये में रसोई गैस, मुफ्त बिजली का वादा, शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी, कांग्रेस, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया

Jabalpur Congress Rally: प्रियंका गांधी ने सोमवार को जबलपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भी सभा में मौजूद रहे. (Photo : PTI)

Priyanka Gandhi kickstarts Congress election campaign in Madhya Pradesh : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत सोमवार को जबलपुर में आयोजित चुनावी रैली के साथ कर दी है. इस रैली में प्रियंका का बेहद आक्रामक अंदाज़ देखने को मिला. उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर पिछले 3 साल के दौरान 200 से ज्यादा घोटाले करने का आरोप लगाया. साथ ही यह भी कहा कि शिवराज सरकार ने इस दौरान प्रदेश के युवाओं को सिर्फ 21 सरकारी नौकरियां दी हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार के 220 महीनों के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में व्यापम से लेकर राशन वितरण, ई-टेंडर और माइनिंग तक कम से कम 225 घोटाले हो चुके हैं. प्रियंका ने कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने अपने शासनकाल के दौरान हर महीने एक नया घोटाला किया है.

कांग्रेस के वादों का एलान

प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार पर तीखे हमले करने के साथ ही साथ साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रमुख वादों का एलान भी किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की सहायता दी जाएगी. इसके अलावा एलपीजी यानी रसोई गैस के सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में दिए जाएंगे. प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 100 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने, किसानों के पुराने कर्ज माफ करने और पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) को फिर से लागू करने का एलान भी किया.

कांग्रेस ने राजस्थान, हिमाचल, छत्तीसगढ़ में पूरे किए वादे: प्रियंका

Advertisment

प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में दावा किया कि राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में कांग्रेस की प्रदेश सरकारों ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने समेत अपने तमाम वादों को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि हाल में कर्नाटक में बनी कांग्रेस सरकार ने भी 5 गारंटी यानी अपने 5 चुनावी वादों को लागू करने के फैसले को मंजूरी दे दी है. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने जहां लोगों के हित में ऐसे अहम फैसले किये हैं, वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार का प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा है.

एमपी में 3 साल में सिर्फ 21 सरकारी नौकरियां दी गईं : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने पिछले 3 साल में सिर्फ 21 सरकारी नौकरियां दी हैं. प्रियंका ने कहा कि जब यह आंकड़ा मुझे पता चला तो मैंने अपने ऑफिस से इसकी तीन बार जांच कराई और पता चला कि यह बिलकुल सही है. बीजेपी के डबल इंजन सरकार के चुनावी नारों का मजाक उड़ाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “हमने बहुत सारी डबल और ट्रिपल इंजन की सरकारें देख ली हैं…हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की जनता ने विधानसभा चुनावों में ऐसे दावों का करारा जवाब दिया है.” गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी हमेशा डबल-इंजन सरकार का नारा देते ही, जिसका मतलब ये है कि केंद्र और राज्य दोनों जगह उसकी सरकार रहने पर तेजी से विकास होता है.

Also read : Cyclone Biparjoy: गुजरात के तट से 15 जून को टकराएगा चक्रवाती तूफान, NDRF की टीमें तैनात, सुरक्षित जगहों पर भेजे गए 7500 लोग

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी साधा निशाना

प्रियंका ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने के बाद केंद्रीय मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर नाम लिए बिना निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के कुछ नेताओं ने सत्ता के लिए पार्टी की विचारधारा को छोड़ दिया. सिंधिया के वफादार विधायकों ने मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़ दी थी जिसके कारण मध्य प्रदेश में कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में फिर से बीजेपी की सरकार बनी.

Also read : Punjab Fuel Price Hike: पंजाब में पेट्रोल-डीजल हुआ और महंगा, AAP सरकार ने वैल्यू एडेड टैक्स में की वृद्धि

सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है बीजेपी : प्रियंका

प्रियंका ने कमलनाथ सरकार को पैसों के दम पर गिराए जाने का आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी ने धन बल के आधार पर, लोगों के जनादेश को गिरा दिया. बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकती है." उन्होंने बीजेपी पर लोगों की भावनाओं को भड़काकर चुनाव जीतने और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को उनसे पूछना चाहिए कि बेरोजगारी और महंगाई से निपटने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अब तक क्या किया है? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को ‘‘ लाड़ली बहना ’’ योजना शुरू किए जाने पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने पूछा कि उनकी सरकार ने पिछले 18 साल में महिलाओं की बेहतरी के लिए क्या किया है?’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इतने सालों में महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन चुनाव पास आने पर नए-नए एलान कर रहे हैं. चुनावी रैली से पहले प्रियंका गांधी ने जबलपुर के गौरीघाट में नर्मदा पूजन भी किया.

हिमाचल, कर्नाटक की जीत से बढ़ा कांग्रेस का हौसला

हिमाचल प्रदेश में पिछले साल नवंबर में चुनाव हुए थे, जबकि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव पिछले महीने ही हुए हैं. दोनों ही राज्यों में लोगों ने बीजेपी की सरकारों को हटाकर स्पष्ट बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकारें बनवाई हैं. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की 68 में 40 और कर्नाटक में 224 में 135 सीटें जीती हैं. इससे कांग्रेस में नया जोश आया है और वो मध्य प्रदेश में भी इसी सफलता को दोहराने का दावा कर रही है.

Priyanka Gandhi Kamal Nath Madhya Pradesh Elections Bjp Congress Digvijaya Singh Shivraj Singh Chouhan