scorecardresearch

Jaswindar Bhalla Death: मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 की उम्र में निधन, कॉमेडी की दुनिया में कदम रखने से पहले थे प्रोफेसर

Jaswinder Bhalla death at 65: जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन. भल्ला का अंतिम संस्कार शनिवार, 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट में किया जा सकता ह.

Jaswinder Bhalla death at 65: जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन. भल्ला का अंतिम संस्कार शनिवार, 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट में किया जा सकता ह.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला की मौत

जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन हो गया. Photograph: (Image: IE File)

Famous Punjabi actor Jaswinder Bhalla passes away:पंजाबी सिनेमा और कॉमेडी की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. अपने अनोखे ह्यूमर और दिल छू लेने वाले किरदारों से दर्शकों को गुदगुदाने वाले मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने शुक्रवार सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली.

जसविंदर भल्ला न सिर्फ़ पंजाबी फिल्मों का अहम चेहरा रहे, बल्कि उन्होंने अपने अलग अंदाज़ से हास्य अभिनय को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया. उनकी कॉमिक टाइमिंग और किरदारों की सादगी ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था. उनके निधन की खबर सुनकर इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक हर कोई शोक में डूब गया है. सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि संदेशों की बाढ़ आ गई है.

Advertisment

Also read : Long Term High Return: 10 साल में 1 लाख को 6-7 लाख में बदलने वाले 5 फंड, SBI MF को पछाड़कर निप्पॉन की स्कीम बनी नंबर 1

मोहाली में होगा अंतिम संस्कार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार शनिवार, 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट में किया जाएगा.

कॉमेडी से फिल्मों तक का सफर

1960 में लुधियाना के दोराहा में जन्मे जसविंदर भल्ला पेशे से पहले प्रोफेसर थे. लेकिन उनकी किस्मत ने 1988 में करवट ली, जब उन्होंने ‘छनकटा 88’ के जरिए कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘कैरी ऑन जट्टा’ (2012), ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ (2018), ‘जट्ट एंड जूलियट’, ‘गड्डी चलती है छलांगा मार के’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी पहचान अमर कर दी. उनका जाना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

Punjab