scorecardresearch

Long Term High Return: 10 साल में 1 लाख को 6-7 लाख में बदलने वाले 5 फंड, SBI MF को पछाड़कर निप्पॉन की स्कीम बनी नंबर 1

Long Term High Return: टॉप 5 इक्विटी फंड्स ने 1 लाख रुपये के वन टाइम इनवेस्टमेंट को 10 साल में 6 से 7 लाख रुपये में बदलकर दिखाया है. SIP पर भी इनका एन्युलाइज्ड रिटर्न 20% से 26% तक रहा है.

Long Term High Return: टॉप 5 इक्विटी फंड्स ने 1 लाख रुपये के वन टाइम इनवेस्टमेंट को 10 साल में 6 से 7 लाख रुपये में बदलकर दिखाया है. SIP पर भी इनका एन्युलाइज्ड रिटर्न 20% से 26% तक रहा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Long term high return mutual funds, Nippon India Small Cap Fund, Nippon India mutual fund, SBI MF, SBI mutual fund, best SIP plans, Axis Small Cap, Quant ELSS, top 5 mutual funds India, लॉन्ग टर्म हाई रिटर्न म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड, एसबीआई स्मॉल कैप फंड, बेस्ट एसआईपी प्लान, क्वांट फंड, टॉप 5 म्यूचुअल फंड्स इंडिया

Best Long Term Return: टॉप 5 इक्विटी फंड्स ने 10 साल में शानदार रिटर्न दिए हैं. (AI Generated Image)

Long Term High Return: अगर आप ऐसे निवेश की तलाश में हैं जो लंबे समय में आपकी छोटी सी रकम को बड़ी पूंजी में बदल सके, तो इक्विटी म्यूचुअल फंड्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. मिसाल के तौर पर कम से कम 5 इक्विटी फंड्स ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले 10 बरसों में रिटर्न के मोर्चे पर कमाल का प्रदर्शन किया है. इन सभी फंड्स ने 1 लाख रुपये के वन टाइम इनवेस्टमेंट को 10 साल में 6 से 7 लाख रुपये में बदलकर दिखाया है. यानी इन्होंने निवेशकों की पूंजी को 10 साल में 6 से 7 गुना कर दिया है.

1 लाख को 6 से 7 लाख बनाने वाले 5 फंड 

टॉप 5 फंड्स की लिस्ट में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) की स्कीम पहले नंबर पर रही है, जिसने देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) के फंड को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है. अगर किसी ने इस स्कीम में 10 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे, तो उसकी वैल्यू आज 7 लाख रुपये से ज्यादा हो गई होगी. खास बात ये है कि इन पांचों फंड्स ने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये छोटी-छोटी रकम का निवेश करने वालों को भी शानदार रिटर्न दिए हैं और 10 साल में SIP के जरिये किए गए कुल 6 लाख रुपये के निवेश को भी करीब 3 से 4 गुना तक कर दिया है.

Advertisment

1. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान

(Nippon India Small Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

10 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 21.70%

1 लाख के लंपसम इनवेस्टमेंट की 10 साल में वैल्यू : 7.13 लाख रुपये

5000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 21,79,885 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 24.38% 

एक्सपेंस रेशियो : 0.64%

Also read : HDFC MF की 7 बेस्ट स्कीम में कौन से फंड शामिल, कौन बना नंबर वन? 5000 रु की SIP से 5 साल में कितने जुटे पैसे

2. क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड – डायरेक्ट प्लान

(Quant ELSS Tax Saver Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 3 स्टार

10 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 21.24%

1 लाख के लंपसम इनवेस्टमेंट की 10 साल में वैल्यू : 6.86 लाख रुपये

5000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 19,99,933 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 22.78%

एक्सपेंस रेशियो : 0.58%

3. क्वांट स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान

(Quant Small Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

10 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 20.36%

1 लाख के लंपसम इनवेस्टमेंट की 10 साल में वैल्यू : 6.38 लाख रुपये

5000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 23,76,929 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 25.98% 

एक्सपेंस रेशियो : 0.71%

Also read : NFO : SBI म्यूचुअल फंड के इस एनएफओ में एक साथ कई स्कीम में निवेश का मौका, डायनैमिक एसेट एलोकेशन एक्टिव FoF में और क्या है खास

4. एक्सिस स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान

(Axis Small Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 3 स्टार

10 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 19.61%

1 लाख के लंपसम इनवेस्टमेंट की 10 साल में वैल्यू : 5.99 लाख रुपये

5000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 19,56,198 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 22.37%

एक्सपेंस रेशियो : 0.57%

Also read : High Return Mutual Fund : टॉप 10 इक्विटी फंड ने 5 साल में 4 गुना किए पैसे, 4 से 5 स्टार की ऊंची रेटिंग

5. SBI स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान

(SBI Small Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 3 स्टार

10 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 19.58%

1 लाख के लंपसम इनवेस्टमेंट की 10 साल में वैल्यू : 5.98 लाख रुपये

5000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 17,86,038 रुपये

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.69%

एक्सपेंस रेशियो : 0.73%

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

Also read : JioFinance ITR filing plan : 24 रुपये में ITR फाइलिंग का जियोफाइनेंस का ऑफर कितना फायदेमंद? किनके लिए नहीं है ये प्लान

हाई रिस्क-हाई रिटर्न इनवेस्टमेंट

खास बात ये है कि इन 5 फंड्स में क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड को छोड़कर बाकी सभी स्मॉल कैप फंड्स हैं. स्मॉल कैप फंड आमतौर पर हाई रिस्क-हाई रिटर्न इनवेस्टमेंट माने जाते हैं. ऊपर दिए सभी फंड्स में एसआईपी पर सबसे बेहतर रिटर्न क्वांट स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान का रहा है, जिसने हर महीने 5000 रुपये के निवेश को 10 साल में 23.77 लाख रुपये में बदलकर दिखाया है. 

Also read : Bihar Land Records: बिहार में भूमि रिकॉर्ड में सुधार के लिए बड़ा अभियान, सरकारी कर्मचारियों की टीम घर-घर जाकर ठीक करेगी गलतियां

लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट बेहतर है

ऊपर दिए आंकड़े एक बार फिर से यही संकेत देते हैं कि इक्विटी फंड्स में हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करना बेहतर रहता है. शॉर्ट टर्म में इनमें उतार-चढ़ाव ज्यादा आते हैं. इस उथल-पुथल के असर को कम करने के लिए एसआईपी के जरिये निवेश करना बेहतर माना जाता है. रिस्कोमीटर पर इन सभी फंड्स का रिस्क लेवल बहुत अधिक (Very High) है. लिहाजा, निवेश के बारे में फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें. यह भी याद रखें कि इक्विटी फंड्स में पिछला प्रदर्शन आगे जारी रहेगा या नहीं, इसके बारे में पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की राय लेने के बाद ही करें)

Quant Mutual Fund Nippon India Mutual Fund SBI Mutual Fund Equity Funds Best Mutual Funds