scorecardresearch

Pushpa 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 की धूम, पहले वीकेंड में 800 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

Pushpa 2 Box Office Collection Day 4: देश के भीतर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की कमाई पहले वीकेंड में 530 करोड़ के करीब पहुंच गई है. अपने पहले रविवार को फिल्म ने लगभग 141.5 करोड़ की कमाई कर ली है.

Pushpa 2 Box Office Collection Day 4: देश के भीतर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की कमाई पहले वीकेंड में 530 करोड़ के करीब पहुंच गई है. अपने पहले रविवार को फिल्म ने लगभग 141.5 करोड़ की कमाई कर ली है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Pushpa 2 sunday collection

Pushapa 2 Sunday Collection: रिलीज के बाद 4 दिनो में पुष्पा 2 की कमाई हिंदी एडिशन में 300 करोड़ के करीब पहुंच गई है. (X/@MythriOfficial)

Pushpa 2 box office collection day 4 early report: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा 2: द रूल रिलीज के पहले दिन रिकॉर्ड कलेक्शन कर रही है. अपने पहले वीकेंड में पुष्पा 2 ने 800 करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के बाद 4 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ओपनिंग डे से गदर मचा रही है. इसने अपने पहले रविवार को 141.5 करोड़ की कमाई की है, जो ओपनिंग डे के बाद देश के भीतर सिंगल डे में दूसरी सबसे बड़ी कमाई है. फिल्म पुष्पा 2 ने देश में रिलीज के पहले दिन 174.9 करोड़ कमाए थे. उसके बाद पहले शुक्रवार को 93.8 करोड़ और शनिवार को 119.25 करोड़ कमाए थे. इसी के साथ देश के भीतर 4 दिनों में फिल्म पुष्पा 2 की कमाई 529.45 करोड़ हो गई है.

पुष्पा 2 की हिंदी में कमाई 300 करोड़ के करीब पहुंची

अल्लू अर्जुन की लेटेस्ट फिल्म को दर्शकों की ओर से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. देश के सिनेमाघरों में ये फिल्म तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, कन्नड, मलयालम भाषा में रिलीज हुई है. गुरूवार 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म हिंदी एडिशन में भी पहले दिन से शानदार प्रदर्शन कर रही है. रविवार साप्ताहिक छुट्टी के दिन फिल्म पुष्पा 2 के हिंदी एडिशन ने सबसे अधिक 85 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले,फिल्म प्रोडक्शन हाउस Mythri Movie Makers के बैनर तले बनी फिल्म पुष्पा 2 रिलीज के पहले दिन हिंदी में 72 करोड़, दूसरे दिन 59 करोड़ और तीसरे दिन 74 करोड़ की कमाई की थी. पहले तीन दिनों के कलेक्शन के साथ चौथे दिन तक पुष्पा 2 की कमाई हिंदी एडिशन में 300 करोड़ के करीब पहुंच गई है.

Advertisment

Also read : LIC Bima Sakhi: सोमवार को लॉन्च होगी बीमा सखी योजना, इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ पार

फिल्मकार सुकुमार (Sukumar) के डायरेक्शन में बनी फिल्म पुष्पा 2 का पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 294 करोड़ था. दूसरे दिन तक इस फिल्म की दुनियाभर में कमाई 449 करोड़ पर पहुंच गई. रिलीज के बाद तीसरे दिन तक इसने 621 करोड़ जुटा लिये थे. अब अपने पहले वीकेंड में फिल्म पुष्पा 2 ने कलेक्शन के मामले में 800 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. बता दें कि चौथे की कमाई की यह आंकड़ा अनुमानित है, जो Sacnilk की रिपोर्ट पर आधारित है. फिल्म निर्माताओं की ओर से आंकडे जारी किए जाने के बाद कलेक्शन के इन आंकड़ों को अपडेट कर दिया जाएगा.

Box Office Allu Arjun Box Offce Collection Box Office Collections