/financial-express-hindi/media/media_files/WYpoUrr9DGi1MsNlK1zc.jpg)
Election 2024: हरियाणा के महेंद्रगढ़ की चुनावी रैली में लोगों का अभिवादन करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (ANI Photo)
Rahul Gandhi attacks PM Modi over Agniveer Scheme: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की ‘अग्निवीर’ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मोदी ने जवानों को मजदूरों में बदल दिया है लेकिन कांग्रेस सरकार में आते ही ‘अग्निवीर’ योजना को कूड़ेदान में फेंक देगी. चरखी दादरी में एक चुनावी जनसभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा और महिलाओं के खाते में हर माह 8500 रुपये की राशि जमा की जाएगी.
मोदी ने अमीरों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया : राहुल गांधी
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार राव दान सिंह के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही अग्निवीर भर्ती योजना पर सवाल उठाए और कहा कि मोदी सरकार ने इस योजना के नाम पर जवानों को मजदूर बना दिया. उन्होंने कहा,‘‘ कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले इस योजना को कूड़ेदान में डालेंगे. मोदी ने 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रू का कर्ज माफ कर दिया. वहीं, किसानों का कर्ज माफ करने को लेकर मोदी का कहना है कि इससे उनकी (किसान) आदत बिगड़ जाएगी.’’ राहुल ने कहा, “मोदी जी, कर्ज़ माफी से सिर्फ किसानों की आदत खराब होती है? अरबपतियों की नहीं? अगर किसानों का कर्ज़ माफ कर, उनका जीवन बेहतर बनाना ‘आदत खराब’ करना है, तो ये हम एक बार नहीं, बार बार करेंगे.” राहुल गांधी ने कहा कि जितना मोदी सरकार ने अरबपतियों का कर्जा माफ किया है, उतना ही कर्ज कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों का माफ करेगी और साथ ही कर्ज माफी कमिशन भी लाया जाएगा.
मोदी जी, कर्ज़ माफी से सिर्फ किसानों की आदत खराब होती है? अरबपतियों की नहीं?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 22, 2024
अगर किसानों का कर्ज़ माफ कर, उनका जीवन बेहतर बनाना ‘आदत खराब’ करना है, तो ये हम एक बार नहीं, बार बार करेंगे। pic.twitter.com/6EUxHrpaxH
महिलाओं के खाते में हर महीने 8500 रुपये डालेंगे : राहुल गांधी
महिला मतदाताओं को लेकर हुए राहुल गांधी ने कहा कि हर महीने हर महिला के खाते में 8500 रु डाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश के प्रत्येक गरीब की सूची बनाई जाएगी और उसे परिवार की महिला को आर्थिक मदद तब तक दी जाएगी जब तक परिवार की आर्थिक हालत सुधर नहीं जाती. कांग्रेस नेता ने पार्टी की सरकार बनने पर आशा वर्करों की तनख्वाह दोगुनी करने, मनरेगा मजदूरी 250 से बढ़ाकर 400 रुपये और 30 लाख युवाओं को नौकरी देने तथा ग्रेजुएट युवाओं के खातों में भी हर माह 8500 रुपये डालने के कांग्रेस घोषणापत्र के वादों को भी दोहराया. राहुल गांधी की जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी भी शामिल हुए. प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा.