scorecardresearch

RailOne OTT Service: रेलवे के सुुपरऐप में जुड़ा नया फीचर, ट्रेन सफर में अब यात्री उठा सकते हैें फ्री ओटीटी और मूवी का लुत्फ

RailOne App OTT Service: रेलवे ने अपने नए सुपर ऐप RailOne में अब WAVES OTT प्लेटफॉर्म का फीचर भी जोड़ दिया है, जिससे यात्रियों के लिए मनोरंजन के विकल्प और अधिक बढ़ गए हैं.

RailOne App OTT Service: रेलवे ने अपने नए सुपर ऐप RailOne में अब WAVES OTT प्लेटफॉर्म का फीचर भी जोड़ दिया है, जिससे यात्रियों के लिए मनोरंजन के विकल्प और अधिक बढ़ गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
railway ott, रेलवन ऐप मुफ्त ओटीटी मनोरंजन, भारतीय रेलवे सुपर ऐप, रेलवन वेव्स ओटीटी इंटीग्रेशन, ट्रेन में मुफ्त मूवी देखिए, रेलवन ऐप फीचर्स, रेलवे एंटरटेनमेंट ऐप, रेलवन प्रसार भारती ओटीटी, रेलवन ऐप जुलाई 2025 लॉन्च, रेलवन पर मुफ्त मूवी और वेब शो, रेलवन लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, रेलवन UTS टिकट बुकिंग, रेलवन ऐप CRIS, वेव्स ओटीटी प्रसार भारती, भारतीय रेलवे मुफ्त मनोरंजन, रेलवन ऐप टिकट बुकिंग, आईआरसीटीसी ऑथराइज्ड रेलवन ऐप, रेलवन ऐप डाउनलोड, ट्रेन में गेमिंग, रेलवन ऐप ऑल-इन-वन रेलवे सर्विसेज, रेलवन ऐप पर ट्रेन में लाइव टीवी

WAVES OTT प्लेटफॉर्म को प्रसार भारती ने पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च किया था. (Image: RailOne)

RailOne: Enjoy free OTT, watch movies on Indian Railways Super app: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने हाल ही में लॉन्च किए गए अपने सुपर ऐप रेलवन (RailOne) में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से यात्री ट्रेन सफर के दौरान अब मुफ्त में ओटीटी प्लेटफॉर्म का आनंद ले सकते हैं. सफर के दौरान वे फिल्में, वेब शो, डॉक्यूमेंट्री, ऑडियो प्रोग्राम, गेम्स और कई अन्य मनोरंजन विकल्पों का लुत्फ उठा पाएंगे. पिछले महीने लॉन्च हुए रेलवन ऐप में अब प्रसार भारती के फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स (WAVES) को जोड़ा गया है.

फ्री में उठाएं OTT का लुत्फ

इस फीचर के जुड़ने से रेल यात्रियों के लिए मनोरंजन के विकल्प और भी बढ़ गए हैं. WAVES OTT को प्रसार भारती ने नवंबर 2024 में लॉन्च किया था. यह प्लेटफॉर्म 10 से ज्यादा भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध कराता है और इसमें लाइव टीवी, ऑन-डिमांड वीडियो, ऑडियो, गेमिंग और ई-कॉमर्स जैसी कई सेवाएं एक ही जगह मिलती हैं.

Advertisment

Also read : 20,000 रुपये मंथली इनकम के लिए SCSS में लगाएं पैसे, रिटायरमेंट के बाद महसूस नहीं होगी पेंशन की कमी

WAVES OTT कई कंटेंट क्रिएटर्स, रीजनल ब्रॉडकास्टर्स और सांस्कृतिक संस्थानों के साथ मिलकर अलग-अलग भारतीय भाषाओं और बोलियों में कंटेंट उपलब्ध कराने पर काम कर रहा है, ताकि भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा दिया जा सके.

रेलवन ऐप की खासियत

1 जुलाई 2025 को लॉन्च हुआ रेलवन ऐप एक ऑल-इन-वन मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसका इंटरफेस सरल और इस्तेमाल में आसान है. इसमें यात्रियों के लिए बिना रिजर्वेशन वाले UTS टिकट, ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग, शिकायत दर्ज करने की सुविधा, ई-कैटरिंग, कुली बुकिंग, लास्ट-माइल टैक्सी सेवा और टिकट बुकिंग समेत सभी जरूरी सुविधाएं एक ही जगह मिलती हैं.

रेलवन ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने डेवलप किया है. यह पहले से मौजूद RailConnect और UTS लॉगिन को भी सपोर्ट करता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि आपको कई अलग-अलग ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं - यह ऐप कम स्पेस लेता है और रिजर्व व बिना रिजर्व दोनों तरह के टिकट मोबाइल पर बुक करने देता है.

हालांकि, यात्री IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) ऐप से भी टिकट बुक कर सकते हैं. इस नए मोबाइल एप्लिकेशन को IRCTC ने अधिकृत किया है, जैसे कि IRCTC के साथ पार्टनरशिप में काम करने वाले अन्य कमर्शियल ऐप्स को किया जाता है.

Irctc Railways Indian Railways