scorecardresearch

Rail Budget 2024: 3 नए कारिडोर से बढ़ेगी ट्रेन की रफ्तार, वंदे भारत जैसी अपडेट होंगी 40,000 जनरल बोगी

वित्त मंत्री ने कहा कि 3 इकोनॉमिक रेल कारिडोर बनाए जाएंगे ताकि अधिक यातायात वाले कारिडोर में भीड़ कम होने से ट्रेनों के परिचालन में सुधार लाने में भी मदद मिलेगी और रफ्तार के साथ यात्री सुरक्षा बढ़ेगी.

वित्त मंत्री ने कहा कि 3 इकोनॉमिक रेल कारिडोर बनाए जाएंगे ताकि अधिक यातायात वाले कारिडोर में भीड़ कम होने से ट्रेनों के परिचालन में सुधार लाने में भी मदद मिलेगी और रफ्तार के साथ यात्री सुरक्षा बढ़ेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Railway Budget 2024

अंतरिम बजट भाषण के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा के लिए जनरल बोगी को 'वंदे भारत' के अनुरूप अपडेट किए जाएंगे. (Image: FE)

Railway Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरूवार को कहा कि ट्रेनों के 40,000 जनरल बोगियों को 'वंदे भारत' मानकों के अनुरूप अपडेट किया जाएगा और तीन नए प्रमुख इकोनॉमिक रेल कारिडोर बनाए जाएंगे. वित्त मंत्री ने लोकसभा में 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि तीन प्रमुख इकोनॉमिक रेल कारिडोर प्रोग्राम क्रियान्वित किए जाएंगे. 

नतीजतन अधिक यातायात वाले गलियारों में भीड़ कम होने से यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार लाने में भी मदद मिलेगी और यात्री सुरक्षा और यात्रा की रफ्तार बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि समर्पित मालभाड़ा गलियारों के साथ-साथ तीन आर्थिक गलियारा कार्यक्रमों से जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की विकास दर बढ़ेगी और लॉजिस्टिक सिस्टम संबंधी लागत में भी कमी आएगी. 

वंदे भारत जैसी अपडेट होंगी 40,000 जनरल बोगियां

Advertisment

अंतरिम बजट भाषण के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा के लिए सामान्य रेल डिब्बों को 'वंदे भारत' मानकों के अनुरूप बदले जाने के अलावा वित्त मंत्री ने तीन प्रमुख इकोनॉमिक रेलवे कारिडोर प्रोग्राम क्रियान्वित किए जाने की बात कहीं. जिनमें एनर्जी, मिनरल और सीमेंट कारिडोर, पोर्ट्स कनेक्टिविटी कारिडोर और हाई ट्रैफिक डेंसिटी कारिडोर शामिल है.

Also Read : टोयोटा की सेल में रिकॉर्ड 92% का उछाल, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई का क्या है हाल

मल्टी मॉडल्स कनेक्टिविटी को संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री गति शक्ति (PM Gati Shakti) के तहत इन परियोजनाओं की पहचान की गई है. इनसे लॉजिस्टिक सिस्टम संबंधी कार्यकुशलता बढ़ेगी और लागत में कमी आएगी. इसके परिणामस्वरूप, अधिक यातायात वाले गलियारों में भीड़ कम होने से यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार लाने में भी मदद मिलेगी और यात्री सुरक्षा एवं यात्रा की रफ्तार बढ़ेगी. समर्पित मालभाड़ा गलियारों के साथ-साथ इन तीन आर्थिक गलियारा कार्यक्रमों से हमारी जीडीपी की विकास दर बढ़ेगी और लॉजिस्टिक सिस्टम संबंधी लागत में भी कमी आएगी.

Interim Budget 2024