scorecardresearch

टोयोटा की सेल में रिकॉर्ड 92% का उछाल, 15% बढ़ी मारुति गाड़ियों की बिक्री, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई का क्या है हाल

जनवरी 2024 में टोयोटा, मारुति सुजुकी, महिंद्रा, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा समेत इन कार निर्माता कंपनियों के वाहनों की कुल बिक्री में अच्छी बढ़त दर्ज की गई.

जनवरी 2024 में टोयोटा, मारुति सुजुकी, महिंद्रा, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा समेत इन कार निर्माता कंपनियों के वाहनों की कुल बिक्री में अच्छी बढ़त दर्ज की गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Auto Sales in November

जनवरी में सालाना आधार पर टोयोटा किर्लोस्कर के वाहनों के सेल में रिकॉर्ड 92 फीसदी का उछाल हुआ. इस दौरान कंपनी ने 24,609 गाड़ियां बेचीं.

Auto Sales in January 2024: कार बनाने वाली कंपनियों के लिए जनवरी 2024 बेहतर रहा. इस दौरान बाजार में टोयोटा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिद्रा और हुंडई के गाड़ियों की मांग अच्छी रही. टोयोटा और मारुति सुजुकी ने अपने मंथली बिक्री में अबतक की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. टाटा मोटर्स, महिद्रा और हुंडई की भी कुल बिक्री में उछाल दर्ज की गई है. खासकर टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आइए जानते हैं पिछले महीने किस कंपनी की कितनी गाड़ियां बिकीं.  

टोयोटा वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड 92% की उछाल

जनवरी में  सालाना आधार पर टोयोटा किर्लोस्कर के वाहनों की बिक्री में 92 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान कंपनी ने 24,609 गाड़ियां बेचे. जबकि पिछले साल इसी महीने में टोयोटा की 12,835 गाड़ियां बिकीं थीं. कंपनी ने अभी तक की सर्वाधिक मंथली रिटेल सेल दर्ज की.  इस दौरान घरेलू बाजार में टोयोटा ने 23,197 गाड़ियां बेचीं. कंपनी ने अर्बन क्रूजर हायरइडर की 1,412 यूनिट का निर्यात भी किया. 

Advertisment

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की ओर से एक बयान में कहा गया कि कंपनी की MPV और SUV कारें- इनोवा हाईक्रॉस, अर्बन क्रूजर हायरडर, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और लीजेंडर के प्रमुख योगदान के साथ हमारी सबसे बड़ी ताकत बनी हुई हैं. कंपनी ने कहा कि कैमरी हाइब्रिड, ग्लैंजा, हाइलक्स, वेलफायर और द रूमियम ने भी कंपनी की वृद्धि में योगदान दिया है.

Also Read : PM Modi on Budget 2024: पीएम मोदी ने बजट को बताया युवा भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब, रोजगार के अनगिनत नए अवसर मिलने का दावा

जनवरी में मारुति ने रिकॉर्ड 1,99,364 गाड़ियां बेची

कार बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की जनवरी में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 15.54 फीसदी बढ़कर 1,99,364 इकाई हो गई. यह मारुति की अबतक सबसे अधिक मंथली सेल का नया रिकॉर्ड है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,72,535 वाहनों की बिक्री की थी. कार निर्माता ने अपने एक बयान में कहा कि जनवरी 2024 में घरेलू बाजार में कंपनी के वाहनों की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 1,70,214  रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,51,367 यूनिट थी. मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 23,921 वाहनों का निर्यात भी किया. कंपनी ने कहा कि जनवरी में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में घरेलू बाजार में उसने 1,66,802 वाहनों की बिक्री की जो जनवरी 2023 के 1,47,348 वाहनों की तुलना में 13.20 फीसदी अधिक है.

सालाना आधार पर 15% बढ़ी महिंद्रा की कुल बिक्री

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की जनवरी में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 73,944 यूनिट रही. पिछले साल इसी महीने मे कंपनी ने 43,068 गाड़ियां बेची थीं. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में कॉमर्शियल व्हीकल्स की घरेलू बिक्री 8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,481 यूनिट रही, जो जनवरी, 2023 की 21,724 यूनिट थी. बयान के अनुसार, इलेक्ट्रिक तिपहिया सहित तिपहिया वाहनों की कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 14 फीसदी घटकर 5,649 इकाई रही. यह पिछले साल जनवरी में 6,562 यूनिट थी.

हुंडई की बिक्री में भी उछाल

हुंडई मोटर इंडिया की थोक वाहन बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 8.5 फीसदी बढ़त के साथ 67,615 यूनिट रही. हुंडई की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 14 फीसदी वृद्धि के साथ 57,115 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 50,106 यूनिट थी. हुंडई की गाड़ियों का निर्यात जनवरी में 14 फीसदी घटकर 10,500 यूनिट रह गया, जो पिछले साल जनवरी में 12,170 यूनिट था. हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने बयान में कहा कि इस मजबूत बढ़ोतरी को हाल ही में पेश हुंडई क्रेटा के लिए ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से बढ़ावा मिला है. हुंडई क्रेटा के नए मॉडल की पहले महीने लगभग 50,000 बुकिंग हुई हैं.

Also Read : Budget 2024 Highlights: 2 करोड़ परिवारों को घर से लेकर सोलर पैनल से फ्री बिजली तक, बजट के बड़े एलान

टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 12% बढ़ी

इस साल जनवरी में टाटा मोटर्स की कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़त के साथ 86,125 यूनिट रही. पिछले साल इसी महीने में कंपनी की कुल 81,069 गाड़ियां बिकीं थी. पिछले महीने घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स ने कुल 84,276 गाड़ियां बेचीं थी. जनवरी 2023 में देश में टाटा मोटर्स की कुल 79,681 गाड़ियां बिकीं थी. ऐसे में सालाना आधार पर जनवरी 2024 में टाटा मोटर्स की भारत में कुल बिक्री 6 फीसदी बढ़ी है. साथ ही, पिछले महीने में कुल कॉमर्शियल वाहन की बिक्री 2 फीसदी घटकर 32,090 यूनिट रह गई, जो पिछले साल जनवरी में 32,780 यूनिट थी. ईवी सहित कुल पैसेंजर व्हीकल की घरेलू बिक्री एक साल पहले के 47,987 वाहनों की तुलना में इस महीने में 12 फीसदी बढ़कर 53,633 इकाई हो गई.

Auto Sales