/financial-express-hindi/media/media_files/UY8UQ4gULPD9Fo1Ibze2.jpg)
राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ. इसका परिणाम तीन दिसंबर को आया.
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार आज यानी शनिवार 30 दिसंबर को होना है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नवनियुक्त मंत्री दोपहर सवा तीन बजे राजभवन में एक समारोह में शपथ लेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार सुबह राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले. इस महीने 15 दिसंबर को विधायक भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसी दिन विधायक दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे. मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद 15 दिन बाद आज दोपहर 3.15 बजे राजभवन परिसर में शपथ ग्रहण समारोह होना है.
दोपहर 3.15 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
राजभवन के बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल से मंत्रियों को शपथ दिलाने का आग्रह किया. बयान में कहा गया है कि सीएम शर्मा ने शनिवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सीएम शर्मा ने राज्यपाल से मंत्री परिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आग्रह किया. राज्यपाल ने इसके लिए सहमति प्रदान की है. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन परिसर में दोपहर 3.15 बजे होगा. वहीं, शनिवार सुबह रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर सुबह भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. गढ़ी से विधायक कैलाश मीणा विमान से उदयपुर से जयपुर पहुंचे.
राजभवन में शपथ समारोह की तैयारियां पहले से ही हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले शुक्रवार को पार्टी आलाकमान से मिलने दिल्ली गए थे. बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. चुनाव आयोग ने राज्य के सभी 199 सीटों के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए. जयपुर जिले की सांगानेर सीट चुने गए विधायक भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी दिन जयपुर की विद्यादर नगर सीट से दिया कुमारी और जयपुर संभाग के नवनिर्मित दूदू जिले की दूदू सीट से विधायक डॉ. प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था.