scorecardresearch

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' को मिल रहा है शानदार रिस्पॉन्स, कल रिलीज होगी चिरंजीवी की 'भोला शंकर', कौन पड़ेगा किस पर भारी? 

Jailor and Bhola Shankar: आज साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ बड़े परदे पर रिलीज हुई है. दर्शकों की ओर से इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

Jailor and Bhola Shankar: आज साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ बड़े परदे पर रिलीज हुई है. दर्शकों की ओर से इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
chiru1200

Jailor and Bhola Shankar: सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ कल रिलीज होने जा रही है. दोनों सुपरस्टार्स का बॉक्स-ऑफिस पर टक्कर कैसे रहेगा ये एक दो दिन में साफ़ हो जाएगा लेकिन फ़िल्मी दीवानों के लिए ये हफ्ता मसालेदार होने वाला है.

Jailor and Bhola Shankar: ये हफ्ता फिल्मी दुनिया के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है. आज साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ बड़े परदे पर रिलीज हुई है. दर्शकों की ओर से इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस बीच साउथ के एक और लोकप्रिय हीरो चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ रिलीज होने जा रही है. दोनों सुपरस्टार्स का बॉक्स-ऑफिस पर टक्कर कैसे रहेगा ये एक दो दिन में साफ़ हो जाएगा लेकिन फ़िल्मी दीवानों के लिए ये हफ्ता मसालेदार होने जा रहा है ये कहना गलत नहीं होगा. रजनीकांत करीब 4 साल बाद कोई फिल्म में नजर आएंगे और उनके फैंस इस मौके को जाया नहीं करना चाहेंगे. 

जेलर आज हुई है रिलीज 

रजनीकांत की एक्शन फिल्म जेलर गुरुवार को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को समीक्षकों, ट्रेडर्स और ट्विटर पर आम जनता की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. नेल्सन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, शिव राजकुमार, राम्या कृष्णन, विनायकन, तमन्ना भाटिया, वसंत रवि, योगी बाबू और मोहनलाल भी हैं. हुकुम गाने का जिक्र कई ट्वीट्स में भी किया गया और यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है.

Advertisment

Also Read: World Cup Cricket 2023: विश्व कप क्रिकेट इतिहास के पहले मैच में भारत को मिली थी करारी हार, कौन खिलाड़ी बना हीरो तो कौन जीरो

फिल्म के जानकारों ने रजनी को सराहा 

फिल्म निर्माता कार्तिक सुब्बाराज ने जेलर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने फिल्म देखने के बाद ट्विटर पर लिखा, "जेलर स्पीचलेस था... रोंगटे खड़े कर देने वाला... हर फ्रेम में थलाइवा आग लगा रहे हैं.” वहीं, फिल्म व्यापार विश्लेषक रमेश बाला ने दावा किया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. उन्होंने ट्वीट किया, "#जेलर: द ओजी इज बैक! आरआईपी ऑल बीओ रिकॉर्ड्स! अगर आप थलाइवा के फैन हैं, तो आप 5 से 10 बार देखेंगे.. न्यूट्रल प्रशंसक कम से कम 2 बार देखेंगे..” इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने भी इस फिल्म को सराहा है.

Also Read: Lok Sabha debate: विपक्षी गठबंधन पर पीएम मोदी का तंज, कहा-UPA को लगता है INDIA नाम रखने से देश पर राज करने का मौका मिल जाएगा

कल रिलीज होगी ’भोला शंकर’

भोला शंकर मेगास्टार चिरंजीवी की लेटेस्ट फिल्म है, जिन्होंने वेदालम का रीमेक बनाने के लिए निर्देशक मेहर रमेश के साथ हाथ मिलाया है. यह फिल्म 11 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है।.उम्मीद है कि चिरंजीवी इस फिल्म के साथ अपनी रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ओपनिंग जारी रखेंगे. फिल्म में चिरंजीवी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. कीर्ति सुरेश भोला शंकर की दत्तक बहन महालक्ष्मी की भूमिका निभाती हैं. तमन्ना एक वकील की भूमिका में भोला शंकर की प्रेमिका की भूमिका निभाती हैं. गौरतलब है कि चिरंजीवी और रजनीकांत दोनों साउथ ही नहीं भारत के सुपरस्टार हैं. दोनों अभिनेताओं का क्रेज पूरे भारत में है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स-ऑफिस पर अपन जलवा रख पाते हैं या नहीं. 

Bollywood Films