scorecardresearch

Raksha Bandhan 2025: AI और एनिमेशन से रक्षाबंधन बनाएं खास, ऐसे भेजें डिजिटल राखी और शुभकामनाएं

कई मोबाइल ऐप्स जैसे Canva, InShot, Mojo, और Adobe Express ऐसे टेम्पलेट्स ऑफर करते हैं जिनसे आप कुछ ही मिनटों में डिजिटल राखी बना सकते हैं. इसके लिए ChatGPT, Gemini, Grok जैसे एआई मॉडल भी यूज कर सकते हैं.

कई मोबाइल ऐप्स जैसे Canva, InShot, Mojo, और Adobe Express ऐसे टेम्पलेट्स ऑफर करते हैं जिनसे आप कुछ ही मिनटों में डिजिटल राखी बना सकते हैं. इसके लिए ChatGPT, Gemini, Grok जैसे एआई मॉडल भी यूज कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rakhi AI Image

घर से दूर हैं? तो क्या! डिजिटल राखी और एनिमेटेड मैसेज से बनाएं रक्षाबंधन यादगार. (AI Image)

रिश्ते भले ही पुराने हों, लेकिन उन्हें जताने के तरीके अब नए हो गए हैं. रक्षाबंधन अब सिर्फ राखी बांधने तक सीमित नहीं, बल्कि डिजिटल और वर्चुअल प्यार जाहिर करने का भी मौका बन गया है. आज जब कई भाई-बहन काम, पढ़ाई या विदेश में होने के कारण एक-दूसरे से दूर हैं, तब डिजिटल राखी और एनिमेटेड शुभकामनाएं इस पावन त्योहार को जोड़ने का एक नया और खूबसूरत जरिया बन रही हैं.

अब वक्त आ गया है जब हम पारंपरिक राखी को एक डिजिटल ट्विस्ट दे सकते हैं. AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और एनिमेशन टूल्स की मदद से आप अपनी आवाज और फोटो के साथ एक प्यारा राखी वीडियो बना सकते हैं. इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम रील, व्हाट्सऐप स्टेटस या सीधे अपने भाई-बहन को भेजकर इस दिन को खास बना सकते हैं.

Advertisment

Rakhi 2025 AI Image

Also read : Surya Grahan: क्या 2 अगस्त को आसमान में दिखेगा सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण? NASA की ओर से आई जरूरी अपडेट

कई मोबाइल ऐप्स जैसे Canva, InShot, Mojo, और Adobe Express ऐसे टेम्पलेट्स ऑफर करते हैं जिनसे आप कुछ ही मिनटों में एक पर्सनलाइज्ड राखी ग्रेटिंग कार्ड, वीडियो या एनीमेशन बना सकते हैं. आप चाहें तो अपने बचपन की फोटो, कोई इमोशनल मैसेज और म्यूजिक डालकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. इससे न सिर्फ आपका प्यार सामने वाले तक पहुंचेगा, बल्कि रक्षाबंधन की मिठास भी बनी रहेगी.

Canva पर ऐसे बनाएं डिजिटल राखी

  • Canva वेबसाइट या ऐप खोलें

www.canva.com पर जाएं या Canva ऐप डाउनलोड करें.

  • Google या ईमेल से लॉगइन करें
  • अब Create a Design” पर क्लिक करें

Custom Size चुनें (जैसे 1080×1080 px - Instagram पोस्ट के लिए).

आप चाहें तो “Rakhi Greeting” या “Rakhi Card” सर्च कर सकते हैं.

  • टेम्पलेट चुनें

Canva में आपको कई सुंदर Rakhi Templates मिलेंगे.

किसी भी टेम्पलेट को क्लिक करके एडिटिंग शुरू करें.

  • टेक्स्ट और इमेज एडिट करें

भाई या बहन का नाम, प्यारा सा संदेश जोड़ें.

"Uploads" टैब में जाकर अपनी फोटो अपलोड करें और कार्ड में लगाएं.

फॉन्ट, रंग, बैकग्राउंड आप अपनी पसंद से बदल सकते हैं.

  • एनिमेशन जोड़ें (यदि चाहें तो)

"Animate" बटन पर क्लिक करें.

Text या Image में “Fade”, “Pop” या “Pan” जैसे इफेक्ट डाल सकते हैं.

  • डाउनलोड करें

"Share" बटन पर क्लिक करें.

PNG (इमेज के लिए) या MP4 (अगर एनिमेशन है तो) फॉर्मेट में डाउनलोड करें.

  • भेजें और Raksha Bandhan को खास बनाएं

तैयार कार्ड या वीडियो WhatsApp, Instagram, Email या Facebook के ज़रिए भेजें.

इन दिनों ChatGPT, Gemini, Grok जैसे तमाम एआई मॉडल उपलब्ध है. डिजिटल और एनिमेटेड राखी बनाने के लिए आप इन प्लेटफार्म की मदद भी ले सकते हैं. हालांकि एआई मॉडल के जरिए डिजिटल राखी वाली इमेज या वीडियो बनाने के लिए उपयुक्त प्रॉम्प्ट देना जरूरी है.

Also read : मंथली 10,000 निवेश से हर महीने 31,000 रुपये होगी इनकम, इस सरकारी स्कीम का समझदारी से उठाएं लाभ

डिजिटल राखी भेजना आज के दौर में न सिर्फ आसान है, बल्कि बेहद क्रिएटिव भी. खासकर जब आप अपनी बहन के लिए एक ऐसा वीडियो बनाएं जो सिर्फ एक गिफ्ट नहीं, बल्कि आपकी भावनाओं की अभिव्यक्ति हो. तो इस बार अगर दूरी है तो चिंता छोड़िए, क्योंकि रक्षाबंधन मनाने का दिल चाहिए - तरीके अब डिजिटल हो गए हैं.

Festival Season