/financial-express-hindi/media/media_files/MfgJi5E3bvDhHdoj6k9N.jpg)
जनवरी 2024 में OnePlus 12R, Redmi Note 13 Pro Plus, Vivo X100 Pro जैसे कई फोन लॉन्च होने हैं.
Upcoming Smartphone in January 2024: नए साल की शुरूआत हो गई है. ऐसा लगता है स्मार्टफोन ब्रांड्स इस साल का एक मिनट भी बर्बाद नहीं करना चाहते हैं. श्याओमी (Xiaomi), वीवो (Vivo), वनप्लस (OnePlus) जैसे कई दिग्गज ने पिछले साल के बचे हुए समय में अपने आने वाले फोन लॉन्च को टीज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रियलमी, पोको जैसे कुछ ब्रैंड्स ने तो अपने आने वाले फोन की झलक तक दिखा दी. इसमें सैमसंग भी किसी कमतर नहीं दिखी.
जनवरी 2024 में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं और 4 जनवरी से फोन लॉन्च होने शुरू हो रहे हैं. कुछ फोन के लॉन्च तारीख का एलान भी हो चुका है. हालांकि कुछ अपकमिंग फोन्स ऐसे भी हैं जिनकी पुष्टि की जानी बाकी है. सैमसंग इस महीने अपने गैलेक्सी S24 लाइन-अप को लॉन्च करेगा, भले ही उसने Galaxy S24, S24 Plus और S24 Ultra के लॉन्च डेट का एलान न हुआ हो. भारत में इस महीने iQOO Neo 9 भी लॉन्च हो सकता है. वहीं ओप्पो भी जल्द से जल्द भारत में Reno 11 पेश करने को तैयार है, हालांकि इनमें कुछ बदलाव भी नजर आ सकते हैं. जनवरी 2024 में भारत में लॉन्च होने वाले खास स्मार्टफोन के बारे में यहां देख सकते हैं.
Xiaomi Redmi Note 13 सीरीज
रेडमी नोट 13 सीरीज के फोन्स 4 जनवरी, 2024 को भारत में लॉन्च होंगे. इस सीरीज में टॉप वेरिएंट रेडमी नोट 13 प्रो प्लस है. सितंबर 2023 में चीन के बाजार में रेडमी नोट 13 सीरीज को लॉन्च किया गया था. नोट 13 प्रो प्लस में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. अपकमिंग सीरीज के फोन में 1.5K OLED डिस्प्ले दिया होगा. जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. डिस्प्ले के ब्राइटनेस को अधिकतम 1,800 निट्स तक बढ़ाया घटाया जा सकेगा. इसमें MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट और IP68-रेटिंग है. फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है. रेडमी नोट 13 प्रो में भी ऐसे फीचर होंगे. रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में वॉटर-डाउन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट मिलेगा. इसमें 5,100mAh की बैटरी लगी होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग होगा. रेडमी नोट 13 में MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट होगा और यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
Vivo X100 सीरीज
कैमरा सेंट्रिक Vivo X100 सीरीज को 14 दिसंबर को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था. वीवो 4 जनवरी, 2024 को भारत में एक्स100 प्रो और एक्स100 को लॉन्च करेगा. दोनों ही नए फोन MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट से लैस होंगे. एक्स100 प्रो में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ f/1.75 अपर्चर लेंस और 50MP का एक इंच का IMX989 VCS बायोनिक सेंसर, दूसरा 50MP का 150 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू अल्ट्रावाइड और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो है जो 4.3x ऑप्टिकल और 100x डिजिटल ज़ूम के लिए ZEISS APO द्वारा सर्टिफाइड है. X100 में 50MP का 1/1.49 इंच का IMX920 VCS बायोनिक सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया होगा. साथ ही इसमें f/1.57 अपर्चर लेंस, अपर्चर f/2.57 और 64MP टेलीफोटो अपर्चर है. इसमें प्रो मॉडल के समान 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर भी मिलेगा.
OnePlus 12R
OnePlus 12R को वनप्लस 12 के साथ वनप्लस Ace ब्रांडिंग (सिर्फ चीन) के तहत लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन कंपनी के 5 दिसंबर के इवेंट के दौरान इसके लिए कोई शो नहीं था. वनप्लस ने अब पुष्टि की है कि 12R को 23 जनवरी, 2024 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा रहा है. वनप्लस R-सीरीज, जो अब तक भारत में एक्सक्लूसिव रहा है, पहली बार वनप्लस 12R के साथ ग्लोबल हो रहा है. वनप्लस Ace 3 को चीन में 4 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया जाएगा.
OnePlus 12
वनप्लस ने पुष्टि की है कि वनप्लस 12 को वैश्विक स्तर पर 23 जनवरी, 2024 को (12आर के साथ) लॉन्च किया जाएगा. टॉप वेरिएंट में 6.82 इंच का 2K या 1440p LTPO AMOLED डिस्प्ले, 100W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग और 5,400mAh की बैटरी लगी होगी. इसमें ट्रिपल टेलीफोटो सेटअप नजर आएंगे. जिसमें 50MP वाइड, 48MP का अल्ट्रावाइड और 64MP का सेंसर शामिल होगा.
Samsung Galaxy S24 सीरीज
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज को 17 जनवरी, 2024 को सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में सैमसंग अनपैक्ड में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. हार्डवेयर अपग्रेड दिए गए हैं, सैमसंग के नए गैलेक्सी AI स्मार्ट फीचर्स अपने घरेलू गॉस एलएलएम (Gauss LLM) मॉडल पर आधारित हैं, जो अपकमिंग स्मार्टफोन से बड़े होंगे.
Poco X6 सीरीज
Poco X6 सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की गई है. भारत में यह फोन MediaTek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट के डब्यू के लिए जाना जाएगा. यह एक और बात का संकेत है. पोको X6 प्रो के रीब्रांडेड रेडमी K70E होने की पुष्टि हो चुकी है, ऐसे उन कयासों पर मुहर लगाता है जो पिछले कई हफ्तों से इसकी ओर इशारा कर रहे हैं. और सीरीज इस बात की ओर इशारा करता है कि फोन निर्माता पोको X6 को लॉन्च करने के लिए तैयारियां कर सकता है, जिसके साथ ही एक और रीब्रांडेड Redmi Note 13 5G होने की अटकलें है.
Realme 12 Pro सीरीज
रियलमी ने भारत में अपने अगले फोन लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है. बाताया जा रहा है कि अपकमिंग फोन रियलमी 12 प्रो प्लस हो सकता है. रियलमी फोन 2020 से रियलमी X3 SuperZoom के बाद पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा. Realme ने हाल ही में चीन में पेरिस्कोप कैमरा के साथ Realme GT 5 Pro नामक एक फोन लॉन्च किया है, लेकिन इन फोन के इतिहास को देखते हुए कहीं और लॉन्च होने की संभावना नहीं है. अधिक जानकारी 3 जनवरी को सामने आएगी.
Oppo Reno 11 सीरीज
Oppo Reno 11 सीरीज के फोन्स- Reno 11 और Reno 11 Pro इस महीने 11 जनवरी को मलेशिया और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च के लिए तैयार हैं. कंपनी इसी दिन भारत में अपने दोनों फोन लॉन्च कर सकती है. देश और दुनिया में लॉन्च होने वाले मॉडल थोड़े अलग-अलग हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि ओप्पो चीनी रेनो 11 को वैश्विक रेनो 11 प्रो के रूप में लॉन्च कर सकता है, जिसका मतलब है कि वैश्विक रेनो 11 स्पेसिफिकेशन के मामले में कमतर हो सकता है.