/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/19/Eofd8O6YSm0pJilyBHne.jpg)
Delhi Next CM: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता को बधाई देते परवेश वर्मा और वीरेंद्र सचदेवा. (Photograph : X/@BJP4Delhi)
Rekha Gupta to Become New Delhi CM : बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी, जबकि पार्टी ने परवेश वर्मा को राज्य का नया उप-मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. शालीमार बाग की विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. उनसे पहले आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी, कांग्रेस नेता स्वर्गीय शीला दीक्षित और बीजेपी नेता स्वर्गीय सुषमा स्वराज यह जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.
बीजेपी ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले का एलान बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद किया. मुख्यमंत्री पद की होड़ में आगे माने जा रहे नई दिल्ली के विधायक प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाने का एलान भी इसके साथ ही कर दिया गया. परवेश वर्मा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे हैं. यही वजह है कि दिल्ली के अगले सीएम के तौर पर उनकी दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही थी. लेकिन आखिरकार मुख्यमंत्री पद की होड़ में रेखा गुप्ता उनसे आगे निकल गईं.
विजेंद्र गुप्ता होंगे दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष
बीजेपी ने रोहिणी के विधायक विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का नया अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला भी किया गया है. विजेंद्र गुप्ता भी दिल्ली में मुख्यमंत्री बनने की होड़ में शामिल माने जा रहे थे. बीजेपी ने पूरे 27 साल के बाद इस बार विधानसभा चुनाव जीतकर दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. बीजेपी ने राज्य विधानसभा की 70 में से 44 सीटों पर जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. दिल्ली में चुनाव 5 फरवरी को हुआ था और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए थे.
पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा शपथ ग्रहण
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को रामलीला मैदान में होना है. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी सांसदों और एनडीए के शीर्ष नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है. इनके अलावा कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह की थीम अयोध्या राम मंदिर के इर्द-गिर्द रहने की संभावना है. समारोह में 25 से 30 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
Also read : 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी? क्या है कैलकुलेशन
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सियासी सफर
पेशे से वकील रेखा गुप्ता विधायक भले ही पहली बार बनी हों, लेकिन दिल्ली और बीजेपी की राजनीति में उनका अनुभव काफी लंबा है. 50 साल की रेखा गुप्ता ने अपना राजनीतिक सफर छात्र राजनीति से शुरु किया था. वे 1996 से 1997 तक दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष रहीं. इसके बाद उन्होंने नगर निगम की राजनीति की ओर रुख किया और 2007 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से दिल्ली पार्षद का चुनाव जीता. 2012 में वे दोबारा पार्षद बनीं. रेखा गुप्ता ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर के रूप में भी काम किया है. वे फिलहाल दिल्ली बीजेपी में महासचिव की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं. वर्षीय नेता ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में शालीमार बाग (उत्तर-पश्चिम) सीट पर 68,200 वोट हासिल किए.