/financial-express-hindi/media/media_files/SEQH1zYASBWpY1CoKmee.jpg)
Republic Day 2024 Preparations: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली की स्ट्रीट लाइट पर राष्ट्रीय ध्वज लगाता एक कर्मचारी. (PTI Photo)
Republic Day 2024: Delhi Police advisory for parking : नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों की पार्किंग गणतंत्र दिवस पर बंद रहेगी. इन सभी रेलवे स्टेशनों पर गुरुवार, 25 जनवरी को रात 10 बजे से लेकर शुक्रवार 26 जनवरी की दोपहर 12 बजे तक गाड़ियां पार्क करने की इजाजत नहीं होगी. दिल्ली पुलिस की तरफ से इस बारे में जारी बयान में आम लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. साथ ही यह भी बताया गया है कि रेलवे स्टेशनों के बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए पिक-अप और ड्रॉप करने वाले वाहन उपलब्ध रहेंगे.
परेड के लिए पार्किंग के इंतजाम
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Parade 2024) के दौरान गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी खास दिशानिर्देश जारी किए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं सहित वीआईपी लोगों को कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में उनके बैठने की जगह के पास गाड़ियों से उतरने की सुविधा दी जा रही है. वीआईपी को उनके बैठने की जगह के पास छोड़ने के बाद कारों को एक खास पार्किंग में भेजा जाएगा. परेड देखने के लिए आने वाले विजिटर्स के लिए विज्ञान भवन के पीछे पार्किंग 3 और 4 में 300 गाड़ियों के खड़े होने का इंतजाम किया गया है. यहां की पार्किंग भर जाने के बाद विजिटर्स को मौलाना आजाद रोड पर विज्ञान भवन के पास गाड़ी से उतरना होगा और उनकी गाड़ियां पार्किंग स्पॉट 1 और 2 (निर्माण भवन और उद्योग भवन के पीछे), पार्किंग स्पॉट 2A (निर्माण भवन और उद्योग भवन के अंदर), पार्किंग स्पॉट 5 (जब्ता मस्जिद के पीछे), पार्किंग स्पॉट 6 (कोटा हाउस, जाम नगर हाउस और जैसलमेस हाउस) और पार्किंग स्पॉट 7 (वाणिज्य भवन) में खड़ी की जाएंगी.
ट्रैफिक एडवाइजरी में दिए गए अन्य सुझाव
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में परेड के लिए लागू पाबंदियों के दौरान आवाजाही के लिए कई अहम सुझाव भी दिए हैं :
कर्तव्य पथ तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया है कि जिन लोगों के पास गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए ई-निमंत्रण कार्ड या ई-टिकट होंगे, उन्हें स्टेशनों पर सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाने पर कूपन जारी किए जाएंगे.
इन कूपनों के आधार पर वे कर्तव्य पथ पर पहुंचने के लिए केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों से बाहर निकल सकते हैं.
यही कूपन इन दोनों स्टेशनों से वापस जाने के लिए भी मान्य होंगे.
दिल्ली से सटे हरियाणा की गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक 25 जनवरी को शाम 5 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे तक मीडियम और हेवी ट्रांसपोर्ट वेहिकल्स को गुरुग्राम और दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है.
गणतंत्र दिवस से जुड़ी तमाम पाबंदियों और इंतजामों की जानकारी दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी ट्रैफिक ए़डवाइजरी में दी गई है. इन दिशानिर्देशों का पालन करेंगे तो गणतंत्र दिवस के दिन आवाजाही में आपको ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इससे जुड़े कुछ और डिटेल आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं.