scorecardresearch

Republic Day 2024 Wishes: 26 जनवरी को बनाएं खास, अपनों को दें इन इमेजेज और मैसेज के साथ बधाईयां

Happy Republic Day 2024: Best Wishes, Images, Quotes, Status, Messages and Greetings: आज देश मना रहा है अपना 75वां गणतंत्र दिवस. अपने करीबियों को इन इमेज और मैसेज के जरिए आज आप गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy Republic Day 2024: Best Wishes, Images, Quotes, Status, Messages and Greetings: आज देश मना रहा है अपना 75वां गणतंत्र दिवस. अपने करीबियों को इन इमेज और मैसेज के जरिए आज आप गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Happy 75th Republic Day 2024 Wishes:

डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने साल 1948 में संविधान सभा में पहली बार संविधान की रूपरेखा पेश की थी और 26 जनवरी 1950 यानी आजादी के करीब ढाई साल बाद देश को अपना संविधान मिला. (Image: Freepik)

India Republic Day 2024 Wishes: देश आज यानी शुक्रवार 26 जनवरी को अपना 75वां गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे 2024) मना रहा है. हर साल, भारत के लोग इस दिन को उत्साह के साथ मनाते हैं. साल 1950 में कल के ही दिन यानी 26 जनवरी को देश का संविधान लागू हुआ था. डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने साल 1948 में संविधान सभा में पहली बार संविधान की रूपरेखा पेश की थी और 26 जनवरी 1950 यानी आजादी के करीब ढाई साल बाद देश को अपना संविधान मिला. इसके बाद, भारत एक संप्रभु राज्य बन गया, इसे गणतंत्र घोषित कर दिया.

इस खास मौके पर देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्यपथ (पहले राजपथ) पर देशभर के अलग-अलग राज्यों की झांकियां थोड़ी देर में पेश की जाएगी. इसके अलावा सभी सेनाओं के जवान भी थल और नभ में अपने पराक्रम का प्रदर्शन करते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकार तरह-तरह के नृत्य करके भारत की संस्कृति की झलक दुनिया को दिखाते हैं. 

Advertisment

Also Read : Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को क्यों मनाते हैं, इसके पीछे की कहानी, इतिहास और महत्व

हर साल गणतंत्र दिवस समारोह देश की राजधानी में राष्ट्रपति भवन के पास रायसीना हिल से कर्तव्य पथ से होते हुए इंडिया गेट और ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित किया जाता है. 2024 गणतंत्र दिवस परेड में इस बार का थीम है 'विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका है.

इस खास दिन पर लोग देशभक्ति में सराबोर रहते हैं और अब सोशल मीडिया के समय में जमकर एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई भी देते हैं. अगर आप इस बार रिपब्लिक डे को खास बनाना चाहते हैं तो इन इमेजेज और विशेज के जरिए दोस्तों, परिवार के लोगों और करीबियों को बधाईयां और शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy Republic Day 2024: अपने करीबियों को इन मैसेज और इमेज के साथ दें बधाई

  1. ना जुबान से, ना निगाहों से,
    ना दिमाग से, ना रंगों से,
    ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
    आपको 26 जनवरी मुबारक हो
    डायरेक्ट दिल से.

republic-dayy-e

2.हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान,
भारत का गौरव, भारत की पहचान
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024

republic-dayy d

3. भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएं, दें तुझको सब सम्मान
भारत माता की जय। हैप्पी रिपब्लिक डे 2024

republic-dayy-c

4. आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं।
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, हमारी यह पहचान है।

republic-dayy-a

5. स्वतंत्रता सेनानियों का जब नाम लेते हैं,
भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु सबसे पहले आते हैं।
भारत माता के लिए दे दी अपनी जान,
सभी स्वतंत्रता सेनानियों को हम करते हैं प्रणाम।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

republic-dayy-b

Republic Day