scorecardresearch

Republic Day 2024 Live Streaming: कब और कहां देखें रिपब्लिक डे परेड? लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिटेल चेक करें

गणतंत्र दिवस परेड की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन और टेलीविजन दोनों पर की जाती है. घर बैठे कब और कहां गणतंत्र दिवस परेड देख पाएंगे यहां पूरी डिटेल चेक करें.

गणतंत्र दिवस परेड की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन और टेलीविजन दोनों पर की जाती है. घर बैठे कब और कहां गणतंत्र दिवस परेड देख पाएंगे यहां पूरी डिटेल चेक करें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Republic Day Parade 2024

भारत कल यानी शुक्रवार 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है. (Image: Mithilesh Kumar)

भारत कल यानी शुक्रवार 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है. गणतंत्र दिवस पर, देश के विभिन्न हिस्सों में सशस्त्र बलों और स्कूली बच्चों द्वारा ध्वजारोहण समारोह और परेड आयोजित की जाती हैं. इनमें से सबसे भव्य और महत्वपूर्ण परेड नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित की जाती है, जो देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सैन्य कौशल की बहुरंगी छवि प्रदर्शित करती है. इस परेड की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रपति करते हैं. गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत आमतौर पर  प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाने के साथ होती है. इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर के साथ होगी.

रिपब्लिक डे समारोह में परेड और इस दौरान निकलने वाली विभिन्न राज्यों की झाकियों को राजपथ के दोनों साइड - नॉर्थ ब्लाक और सॉउथ ब्लाक से देखा जा सकता हैं. इसके लिए ई-निमंत्रण कार्ड या ई-टिकट होना चाहिए. अगर आप नई दिल्ली के कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर होने वाली परेड और विभिन्न राज्यों की झाकियां व्यक्तिगत रूप से नहीं देख पा रहे हैं तो उस दिलकश नजारे को घर बैठे देख सकते हैं. गणतंत्र दिवस परेड 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग को ऑनलाइन और टेलीविजन दोनों पर की जाती है. गणतंत्र दिवस परेड घर बैठे कब और कहां देख पाएंगे यहां पूरी डिटेल चेक करें.

Advertisment

Also Read : Republic Day 2024 Wishes: 26 जनवरी को बनाएं खास, अपनों को दें इन इमेजेज और मैसेज के साथ बधाईयां

ऐसे घर बैठे ऑनलाइन देखें गणतंत्र दिवस 2024 परेड

टेक फ्रेंडली दर्शक ऑनलाइन गणतंत्र दिवस परेड की लाइव स्ट्रीमिंग आसानी से देख सकते हैं. शुक्रवार को सभी सरकारी प्लेटफॉर्म और समाचार चैनल स्ट्रीमिंग प्रसारित करेंगे.

दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो यूट्यूब चैनल

दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल (https://www.youtube.com/user/DoordarshanNational) पर गणतंत्र दिवस परेड का प्रसारण करते हैं. अपडेट रहने के लिए इन चैनल को फॉलो या सब्सक्राइब कर सकते हैं.

दूरदर्शन (डीडी नेशनल)

गणतंत्र दिवस परेड का सीधा प्रसारण देखने के लिए अपने टेलीविजन सेट पर डीडी नेशनल पर ट्यून करें. अपने क्षेत्र में सटीक समय के लिए अपनी स्थानीय लिस्टिंग चेक करें.

न्यूज चैनल

प्रमुख समाचार चैनल भी गणतंत्र दिवस परेड का व्यापक कवरेज प्रदान करते हैं. अपने टेलीविजन को चालू करें और इस ऐतिहासिक घटना का जश्न मनाने में राष्ट्र में शामिल हों.

गणतंत्र दिवस परेड सुबह 9:30 बजे शुरू होने वाली है। उत्सव के किसी भी हिस्से को याद करने से बचने के लिए सटीक समय की जांच करना सुनिश्चित करें.

Republic Day Parade 2024