scorecardresearch

प्रभास की सालार ने रजनीकांत की जेलर को पछाड़ा, दुनियाभर में कमाए 627 करोड़

सालार ने मंगलवार को लगभग 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज के बाद 12वें दिन तक प्रभास की फिल्म ने देश के भीतर कुल 369.37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

सालार ने मंगलवार को लगभग 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज के बाद 12वें दिन तक प्रभास की फिल्म ने देश के भीतर कुल 369.37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Salaar box office collection Day 12

Salaar box office collection Day 12: फिल्म सालार में एक्टर प्रभास लीड रोल में हैं.

Salaar box office collection Day 12: तेलुगु फिल्मों के मशहूर एक्टर प्रभास (Prabhas) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की फिल्म सालार को न्यू ईयर वीकेंड का फायदा हुआ, और इसने रविवार की तुलना में दूसरे सोमवार को 16.6 करोड़ रुपये की कमाई की. सालार ने दूसरे रविवार को 15.1 करोड़ कमाए थे. रिलीज के बाद दूसरे सोमवार को कमाई में 9.93% की बढ़त दिखी लेकिन दूसरे मंगलवार को जैसे ही दर्शक काम पर लौटे, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी गिरावट देखी गई.

सालार ने रजनीकांत की जेलर को पछाड़ा, विजय की लियो से भी निकली आगे

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक सालार ने अपने दूसरे मंगलवार को लगभग 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज के बाद 12वें दिन तक फिल्म सालार ने देश के भीतर कुल 369.37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसने रजनीकांत की फिल्म जेलर को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म जेलर का भारत में ऑल टाइम 348.55 करोड़ रुपये कलेक्शन था. सोमवार तक सालार का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 627.19 करोड़ रुपये था, जो विजय की लियो (605.9 करोड़ रुपये) और जेलर (604.5 करोड़ रुपये) दोनों को पीछे छोड़ रहा था. हालांकि, यह फिल्म अभी भी एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग (Baahubali: The Beginning) से पीछे है. साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग ने दुनिया भर में 650 करोड़ रुपये की कमाए थे.

Advertisment

Also Read : Skoda Octavia facelift: ग्लोबल डेब्यू से पहले स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट का टीजर जारी, जल्द दिखेगी सेडान कार की पूरी झलक

छुट्टियों के कम होने से सालार के कलेक्शन की रफ्तार धीमी हुई, लेकिन इस हफ्ते के लिए कोई बड़ी रिलीज नहीं है, ऐसे में सालार के कलेक्शन में बढ़त देखने को मिल सकती है. Sacnilk ने बताया कि फिल्म के तेलुगु एडिशन के लिए सिनेमाघरों में  अधिकतम 20.15% ऑक्यूपेंसी थी. वहीं हिंदी एडिशन के लिए ऑक्यूपेंसी 15.42%, तमिल के लिए 14.94% और मलयालम एडिशन के लिए 13.76% रही.

पिछली 3 फिल्मों के फेल्योर के बाद प्रभास ने सालार के साथ की वापसी

'राधे श्याम', 'साहो' और 'आदिपुरुष' जैसी लगातार तीन फिल्मों के बेहतर परफार्म न करने के बाद 'सालार' के साथ वापसी कर रहे प्रभास फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं. उन्होंने एएनआई को बताया, "मैं दर्शकों द्वारा दिए गए अपार प्यार और समर्थन से गहराई से आभारी और विनम्र हूं. बॉक्स ऑफिस पर सालार के शानदार प्रदर्शन को देखना मेरे और मेरी पूरी टीम के लिए एक अविश्वसनीय पुरस्कार के अलावा और कुछ नहीं है.

Box Offce Collection