/financial-express-hindi/media/media_files/ToXRVMwu54b0hqgTxD6V.jpg)
Salaar Day 3 Collection: प्रभास की फिल्म सालार ने दुनियाभर में शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को पीछे छोड़ दिया है.
Prabhas Movie Salaar, Day 3 Box Office Collection: तेलुगु फिल्मों के मशहूर एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार : पार्ट 1- सीजफायर' (Salaar: Part 1 – Ceasefire) रिलीज के बाद से रिकार्ड कलेक्शन कर रही है. फिल्म सालार ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर शानदार एंट्री करते हुए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) को पीछे छोड़ते हुए 2023 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने का गौरव हासिल कर लिया. शनिवार को कमाई में गिरावट के बावजूद, फिल्म ने रविवार को गति हासिल की. रिलीज के बाद अपने पहले रविवार को सालार ने देश के भीतर 64.07 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ सालार का सिर्फ तीन दिन में कुल डोमेस्टिक कलेक्शन 211.12 करोड़ रुपये हो चुका है.
फिल्म सालार का देश और दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में कलेक्शन शानदार रहा. प्रभास की लेटेस्ट फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 90.7 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ अपनी शुरुआत की और शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को पीछे छोड़ दिया. इस साल आई शाहरुख खान की दूसरी फिल्म जवान ने रिलीज के बाद पहले दिन 89.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. शुक्रवार की तुलना में पहले शनिवार को सालार के कलेक्शन 37 फीसदी की गिरावट देखने को मिली बावजूद इसके फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 56.35 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि फिल्म ने पहले रविवार को 13 फीसदी से अधिक की वृद्धि के साथ वापसी की और रिलीज के तीसरे दिन देश के भीतर 64.07 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
Also Read : डंकी के कलेक्शन की रफ्तार दुनियाभर में बढ़ी, चौथे दिन 200 करोड़ क्लब में हुई शामिल
सालार शानदार प्रदर्शन के बावजूद जवान से रह गई पीछे
सालार पहले वीकेंड में शानदार प्रदर्शन के बावजूद जवान को पछाड़ने में कामयाब नहीं हो सकी. फिल्म जवान ने देश के भीतर अपने पहले वीकेंड में 286.16 करोड़ की कमाई की थी. जबकि सालार घरेलू स्तर पर पहले वीकेंड में 211.12 करोड़ रुपये ही कमाए. जवान को रिलीज के बाद पहले वीकेंड में चार दिन मिले थे जिसमें पहले दिन उसने 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23, तीसरे दिन 77.83 और चौथे दिन 80.1 करोड़ की कमाई की थी. जबकि सालार को पहले वीकेंड में सिर्फ तीन दिन मिले. जिसमें वह पहले दिन 90.7 करोड़, दूसरे दिन 56.35 करोड़ और तीसरे दिन देश के भीतर 64.07 करोड़ रुपये कमाए.
सालार का पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ के करीब रहने की उम्मीद
सालार के लिए दुनियाभर में कलेक्शन 375 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. इसके अलावा सालार ने कॉमस्कोर ग्लोबल चार्ट (Comscore Global Chart) पर तीसरा स्थान हासिल किया. इसने चौथे स्थान का दावा करने वाली फिल्म डंकी को पीछे छोड़ दिया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) के जरिए कहा कि सालार और डंकी दोनों ने ग्लोबल क्रिसमस वीकेंड टॉप 10 (Global Christmas weekend Top 10) में जगह बनाई है. उन्होंने लिखा फिल्म प्रोडक्शन हाउस को उम्मीद है कि दुनियाभर में सालार तीन दिन में 375 करोड़ और डंकी 4 दिन में 215 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेगी.
शाहरुख खान की 'डंकी' से है सालार का मुकाबला
फिल्मकार प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सालार में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू अहम किरदार में हैं. विजय किरागंदूर द्वारा प्रोड्यूस यह फिल्म दो भागों में रिलीज होने के लिए तैयार है. Salaar: Part 1 – Ceasefire और Salaar: Part 2 Shouryaanga Parvam. सालार का मुकाबला शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से है, जो प्रभास की फिल्म से एक दिन पहले रिलीज हुई थी. डंकी ने रविवार को 31.50 करोड़ रुपये की कमाई की, इसी के साथ घरेलू स्तर पर फिल्म का कुल कलेक्शन 106.43 करोड़ रुपये हो गया है.