/financial-express-hindi/media/media_files/C1fSYCrywwbMYr04xgTe.jpg)
सिनेमाघरों में रिलीज के बाद 'डंकी' की कमाई में चौथे दिन लगभग 25 फीसदी की छलांग देखी गई.
Dunki Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) गुजरते वक्त के साथ बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ रही है, यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रभास (Prabhas) की लेटेस्ट फिल्म सालार (Salaar) से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए ऐसा कर रही है. फिल्मकार राजकुमार हिरानी (Film Director Rajkumar Hirani) के डायरेक्शन में बनी फिल्म डंकी की कमाई में रिलीज के बाद चौथे दिन लगभग 25 फीसदी की छलांग देखी गई. डंकी ने अपने पहले रविवार को 31.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ चार दिन में यह फिल्म सफलतापूर्वक 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. फिल्म ने पहले दिन 29.20 करोड़ रुपये, पहले शुक्रवार को 20.12 करोड़ रुपये और पहले शनिवार को 25.61 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
चार दिन में डंकी ने दुनियाभर में कमाए 215 करोड़
शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म डंकी ने देश और दुनिया भर में रिलीज के बाद चार दिन में क्रमशः 108 करोड़ रुपये और 215 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर किया है. डंकी के हिंदी एडिशन के लिए पहले रविवार को सिनेमाघरों में कुल 49.67 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जिसमें शाम के शो के लिए तेजी देखने को मिली. सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी होने के कारण फिल्म के टिकट पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. इस फिल्म में हिरानी और शाहरुख पहली बार साथ काम कर रहे हैं. शाहरुख की इस फिल्म के लिए अबतक रविवार का दिन भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ा दिन रहा.
'जवान' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के बाद 'डंकी' शाहरुख खान की इस साल की तीसरी रिलीज है. हालांकि, जवान और पठान, दोनों फिल्मों ने सिनेमाघरों में रिलीज के बाद पहले दो दिनों में क्रमशः 128.23 करोड़ और 127.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
100 क्लब में शामिल होने वाली शाहरुख की दसवीं फिल्म बनी डंकी
'डंकी' 'पीके', '3 इडियट्स' और 'संजू' के साथ राजकुमार हिरानी की चौथी फिल्म बन गई है, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर 100 क्लब में शामिल होने वाली शाहरुख खान की 10वीं फिल्म बन गई. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और अनिल ग्रोवर भी अहम किरदार में हैं.
वहीं दूसरी ओर, प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सालार ने शानदार शुरुआत की. इसने ओपनिंग डे पर 90 करोड़ रुपये की कमाई की. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक सालार ने अपने पहले रविवार को 61 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ रिलीज के बाद तीन दिन में फिल्म सालार ने देश के भीतर बॉक्स-ऑफिस पर कुल 208 करोड़ की कमाई कर ली है.