/financial-express-hindi/media/media_files/fC7VEe1dT0h68ZTRaXIh.jpg)
प्रभास की इस फिल्म ने भारत में 278.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
Salaar Box Office Collection Day5: तेलुगु फिल्मों के मशहूर एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार (Salaar: Part 1 – Ceasefire) 22 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. हालांकि, एक्शन-थ्रिलर फिल्म की कमाई में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फिल्मकार प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सालार ने अपने पहले मंगलवार यानी रिलीज के पांचवें दिन 23.50 करोड़ रुपये की कमाई की. यह इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के मंगलवार के आंकड़ों से कम है.
सालार 5वें दिन जवान, एनिमल, गदर 2 से रह गई पीछे
सालार 5वें दिन जवान, एनिमल, गदर 2 से पीछे रह गई. क्योंकि सिनेमाघरों में जवान ने अपने पांचवें दिन 39.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने अपने पांचवें दिन सालार से बेहतर कारोबार किया और इसने 37.47 करोड़ रुपये की कमाई की. इस साल आई सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने पांचवें दिन 55.4 करोड़ रुपये की कमाई की.
Also Read : 'डंकी' की कमाई देश में सिंगल डिजिट के करीब पहुंची, दुनियाभर में कलेक्शन 250 करोड़ के पार
सालार ने देश के भीतर पाच दिन में कमाए 279 करोड़
देश के भीतर 90.7 करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत करने के बाद फिल्म की कमाई पहले शनिवार को घटकर 56.35 करोड़ रुपये रह गई. रविवार को इसमें मामूली वृद्धि दिखी और तीसरे दिन इसने 62.05 करोड़ रुपये कमाए. लेकिन क्रिसमस की छुट्टी के दिन भी कलेक्शन में 25.38% की गिरावट आई और अपने पहले सोमवार को फिल्म ने 46.3 करोड़ रुपये कमाए. सिनेमाघरों में रिलीज के पांचवें दिन 23.50 करोड़ रुपये की कमाई के साथ देश के भीतर सालार का कुल डोमेस्टिक कलेक्शन 278.9 करोड़ तक पहुंच गया है.
सालार 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली बनेगी छठी भारतीय फिल्म
फिल्म सालार की दुनियाभर में कमाई 500 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंचने वाली है. 'पठान', 'जवान', 'जेलर', 'एनिमल' और 'लियो' के बाद विश्व स्तर पर सालार 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली साल की छठी भारतीय फिल्म बनने जा रही है. तेलुगु भाषी राज्यों में सालार के लिए सिनेमाघरों में काफी भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार को सालार के तेलुगु एडिशन के लिए थियेटर्स में 40.94 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. वहीं मलयालम एडिशन के लिए ऑक्यूपेंसी 25.56% और तमिल ऑक्यूपेंसी 16.97% थी. हिंदी बेल्ट में, फिल्म सालार शाहरुख खान की डंकी को कड़ी टक्कर दे रही है, जिसने रिलीज के बाद छह दिनों में 140.20 करोड़ रुपये की कमाई की है.