scorecardresearch

Hindenburg Report: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के दावे बेबुनियाद, सेबी चीफ माधवी बुच ने कहा- खुली किताब जैसी है उनकी वित्तीय स्थिति

SEBI chief Madhabi Buch Statement: सेबी चीफ माधवी पुरी बुच ने हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट के दावों को बेबुनियाद बताया. बुच दंपति ने कहा कि उनका वित्तीय लेन-देन एक खुली किताब की तरह है.

SEBI chief Madhabi Buch Statement: सेबी चीफ माधवी पुरी बुच ने हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट के दावों को बेबुनियाद बताया. बुच दंपति ने कहा कि उनका वित्तीय लेन-देन एक खुली किताब की तरह है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Sebi chief Hindenberg research

SEBI chief : हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया है कि सेबी चीफ माधवी बुच और उनके पति के पास कथित अदाणी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी.

SEBI chief Madhabi Buch says new Hindenburg report baseless: सिक्योरिटीड एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी चीफ माधवी बुच (SEBI chairperson Madhabi Puri Buch) और उनके पति धवल बुच (SEBI Chief Madhabi Buch's husband Dhaval Buch) ने हिंडनबर्ग (US-based Hindenburg Research) द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को शनिवार को बेबुनियाद बताया. बुच दंपति ने कहा कि उनका वित्तीय लेन-देन एक खुली किताब की तरह है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंडनबर्ग रिसर्च, जिसके खिलाफ सेबी ने प्रवर्तन कार्रवाई की है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है, उसने जवाब में चरित्र हनन की कोशिश करने का विकल्प चुना है.

सेबी चीफ और उनके पति पर हिंडनबर्ग ने लगाया है ये आरोप

अमेरिकी फारेंसिक वित्तीय रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि सेबी की अध्यक्ष बुच और उनके पति के पास कथित अदाणी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी. हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) पर अपनी पिछली रिपोर्ट के 18 महीने बाद एक ब्लॉगपोस्ट में आरोप लगाया, “सेबी ने अदाणी के मॉरीशस और ऑफशोर शेल संस्थाओं के कथित अघोषित जाल में आश्चर्यजनक रूप से रुचि नहीं दिखाई है.” शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग ने मामले से पर्दा उठाने वाले “व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों” का हवाला देते हुए कहा है कि सेबी की मौजूदा चीफ माधवी बुच (SEBI Chief Madhabi Buch)और उनके पति धवल बुच (Dhaval Buch) के पास अदाणी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए दोनों अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी.” 

Advertisment

Also read : NPS: रिटायरमेंट के बाद हर महीने चाहिए 1 लाख रुपये पेंशन, एनपीएस में कितने निवेश पर बनेगी बात, समझिए कैलकुलेशन

बुच दंपति ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को बताया बेबुनियाद

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बुच दंपति ने अपने बयान में कहा, “हिंडरबर्ग की 10 अगस्त 2024 की रिपोर्ट के संदर्भ में, हम यह बताना चाहेंगे कि हम रिपोर्ट में हमारे ऊपर लगाए गए सभी बेबुनियाद आरोपों और आक्षेपों का दृढ़ता से खंडन करते हैं.” उन्होंने कहा, “इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. हमारा जीवन और वित्तीय लेन-देन एक खुली किताब की तरह है. पिछले कुछ वर्षों में सेबी को सभी आवश्यक वित्तीय रिकॉर्ड पहले ही उपलब्ध कराए जा चुके हैं.” बुच दंपति ने कहा कि उन्हें किसी भी प्राधिकारी के समक्ष अपना कोई भी वित्तीय दस्तावेज पेश करने में कोई आपत्ति नहीं है, जिसमें वे दस्तावेज भी शामिल हैं, जो उस अवधि के हैं, जब वे निजी नागरिक थे. उन्होंने कहा, “इसके अलावा, पूर्ण पारदर्शिता के हित में हम उचित समय पर एक विस्तृत बयान जारी करेंगे.”

Sebi Chief Sebi Hindenburg Report