scorecardresearch

NPS: रिटायरमेंट के बाद हर महीने चाहिए 1 लाख रुपये पेंशन, एनपीएस में कितने निवेश पर बनेगी बात, समझिए कैलकुलेशन

NPS Return : बड़ा रिटारमेंट फंड बनाने की चाह रखने वाले निवेशकों के लिए एनपीएस एक बेहतर विकल्प हो सकता है, यह एक मार्केट लिंक स्‍कीम है ऐसे में इसमें बाकी स्कीम के मुकाबले अधिक रिटर्न मिलने की संभावना भी रहती है.

NPS Return : बड़ा रिटारमेंट फंड बनाने की चाह रखने वाले निवेशकों के लिए एनपीएस एक बेहतर विकल्प हो सकता है, यह एक मार्केट लिंक स्‍कीम है ऐसे में इसमें बाकी स्कीम के मुकाबले अधिक रिटर्न मिलने की संभावना भी रहती है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
NPS Auto vs Active Choice, NPS investment options in Hindi

ये स्कीम सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है. (Image: FE File)

NPS Calculator : सरकार द्वारा नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस (NPS) में अधिक फीचर और बेनिफिट जुड़ने के साथ ही सेविंग-कम-रिटायरमेंट स्कीम दिन-ब-दिन लोगों के बीच लोकप्रिय होती जा रही है. एनपीएस एक मार्केट लिंक परिभाषित कंट्रीब्यूशन स्कीम है जिसका मकसद रिटायरमेंट के लिए बचत करना है. शुरुआत में यह स्कीम सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन सुधारों के हिस्से के रूप में और लोगों को उनकी रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए बचत की आदत डालने में मदद के लिए शुरू की गई थी. मई 2009 से एनपीएस स्कीम देश के सभी लोगों के लिए खोल दी गई.

बड़ा रिटायरमेंट फंड बनाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए एनपीएस एक लागत प्रभावी निवेश विकल्प है. एनपीएस में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स में छूट मिलती है, इसके अलावा इस स्कीम में धारा 80CCD(1B) के तहत अलग से और 50,000 रुपये तक सालाना निवेश पर भी टैक्स में छूट मिलती है. इस तरह से निवेशक NPS में निवेश कर हर कोई एक साल में कुल 2 लाख रुपये तक टैक्स छूट का लाभ उठा सकते हैं. ये स्कीम सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है.

Advertisment

Also read : Home Loan: घर खरीदने के लिए चाहिए 30 लाख तक लोन, ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ते दर पर होम लोन

जैसे-जैसे महंगाई दर हर साल बढ़ती जा रही है, वैसे पैसे की वैल्यू साल-दर-साल घटती जा रही है. इन चिंताओं के बीच अधिक रिटायरमेंट फंड की चाह रखने वाले एनपीएस सब्सक्राइब्रर्स मन में आ रहा होगा कि 1 लाख रुपये मंथली पेंशन पाने के लिए उन्हें स्कीम में कितने पैसे लगाने की जरूरत है. अगर आप भी ऐसे एनपीएस सब्सक्राइब्रर्स हैं तो यहां उदाहरण से समझ सकते हैं.

हर महीने 1 लाख पेंशन पाने के लिए एनपीएस में कितना करें निवेश?

एनपीएस निवेश से रिटायरमेंट के बाद 1 लाख रुपये हर महीने पेंशन के लिए, नीचे दिए गए कैलकुलेकशन पर एक नजर देखें.

NPS: कैसे बनेगी 1 लाख रु पेंशन
NPS में निवेश शुरू करने की उम्र: 30 साल
NPS में मंथली निवेश: 10 हजार रुपये
30 साल में कुल निवेश: 36 लाख रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10 फीसदी सालाना
30 साल बाद कुल कॉर्पस: 2,27,93,253 रुपए (2.28 करोड़)

नोट- मान लिया कि किसी ने 30 साल की उम्र में स्‍कीम ज्‍वॉइन की है और हर महीने 10 हजार रुपये निवेश करना शुरू किया. उसके निवेश पर अगर अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी सालाना है तो 30 साल बाद कुल पेंशन वेल्‍थ करीब 2.28 करोड़ रुपये होती है. अगर इसमें कम से कम 40 फीसदी एन्‍युटी प्‍लान में निवेश जरूरी है. हमने यहां 55 फीसदी पर कैलकुलेशन किया है.

एन्‍युटी प्‍लान में निवेश: 55 फीसदी
एन्युटी रिटर्न: 10 फीसदी
लम्प सम वैल्यू: 1,02,56,964 रुपये (1.02 करोड़)
मंथली पेंशन: 1,04,469 रुपये (1 लाख रुपये)

Also read : FD Rates: एफडी पर चाहिए सबसे अधिक रिटर्न, इन बैंकों में मिल रहा 9% तक ब्याज, चेक करें लिस्ट

एनपीएस में कौन कर सकता है निवेश?

नेशनल पेंशन सिस्‍टम केंद्र सरकार की एक पेंशन योजना है, जिसमें रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर निवेश किया जाता है. नेशनल पेंशन सिस्‍टम में कोई भी 18 साल से 70 साल की उम्र का भारतीय नागरिक (सरकारी कर्मचारी या निजी सेक्टर का कर्मचारी) अकाउंट खुलवा सकता है. एनआरआई भी इसके लिए योग्य हैं. अकाउंट खुलने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी तक यानी 70. साल तक इसमें कंट्रीब्यूट करना होता है. अगर NPS की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो अब तक इसने 8% से 12% सालाना रिटर्न दिया है.

क्या है एनपीएस के लाभ

बड़ा एनपीएस रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए एक निवेश विकल्प है.

इसमें इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत एक साल में 1.5 लाख रुपये तक और धारा 80CCD(1B) के तहत अलग से और 50,000 रुपये तक यानी कुल 2 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स में छूट मिलती हैं.

लचीले निवेश मोड विविध निवेशक प्राथमिकताओं को पूरा करते हैं.

पोर्टेबिलिटी इसका एक बेहद खास फीचर है जो निवेशकों को जॉब और लोकेशन के हिसाब से फंड ट्रांसफर की अनुमति देती है.

पीएफआरडीए की निगरानी में विनियमित और पारदर्शी प्रबंधन.

कम लागत में फंड को मैनेज करने की सुविधा होती है और एनपीएस में कमाउंडेंड रिटर्न का लाभ भी मिल जाता है.

इसकी निगरानी बेहद आसान है. फंड को आसानी से मैनेज और मानिटर करने के लिए आनलाइन एक्सेस है.

Who can invest in NPS NPS Return Tax benefits in NPS Nps Account