/financial-express-hindi/media/post_banners/xlZmn3VrmF5nlYBFRdyB.jpg)
Smriti Irani vs Rahul Gandhi : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर 'संसद को फ्लाइंग किस' देने का आरोप लगाया है. (Photo : PTI)
Smriti Irani calls Rahul Gandhi misogynist man alleges he blew a flying kiss to parliament that seats women MPs: मोदी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर चौंकाने वाला आरोप लगाया है. ईरानी ने कहा है कि राहुल गांधी ने संसद में 'फ्लाइंग किस' देने का इशारा किया, जो सिर्फ एक महिला द्वेषी आदमी ही कर सकता है. बीजेपी समेत एनडीए में शामिल दलों की 20 से ज्यादा महिला सांसदों ने इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ लिखित शिकायत भी की है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने संसद का एक वीडियो जारी करके राहुल गांधी पर "लफ़ंगई" आरोप लगाया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया में राहुल गांधी की कथित फ्लाइंग किस का वीडियो बताकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि खुद अमित मालवीय ने ऐसा दावा नहीं किया है.
स्मृति ईरानी ने भाषण में लगाया आरोप
स्मृति ईरानी ने अपने भाषण के दौरान ही दावा किया कि सदन में उनसे पहले बोलने वाले वक्ता (कांग्रेस सांसद राहुल गांधी) ने सदन से जाते हुए अभद्र आचरण दर्शाया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा आचरण संसद में पहले कभी नहीं देखा गया. स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘जिन्हें (राहुल गांधी को) आज मुझसे पहले वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र कार्य किया.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि " "सिर्फ एक महिलाओं से द्वेष रखने वाला आदमी ही उस संसद को 'फ्लाइंग किस' दे सकता है, जिसमें महिला सांसद भी शामिल हैं." ईरानी ने कहा कि ऐसा गरिमाविहीन आचरण इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया. हालांकि ईरानी ने अपने भाषण में कहीं भी ये नहीं कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें टारगेट करके 'फ्लाइंग किस' दी है, लेकिन महिला सांसदों की तरफ से स्पीकर के पास भेजी गई शिकायती चिट्ठी में ऐसा ही दावा किया गया है.
ईरानी ने 'गांधी खानदान' के संस्कार पर उठाई उंगली
स्मृति ईरानी ने संसद से बाहर पत्रकारों से बात करते हुए एक बार न सिर्फ राहुल गांधी के खिलाफ अपना आरोप फिर से दोहराया, बल्कि राहुल गांधी के खानदान और संस्कार पर भी उंगली उठाई.
VIDEO | "When House of the People, where laws are made to protect dignity of women, stands witness to a man's misogyny, my question is if he (Rahul Gandhi) should be brought to task," says Union minister @smritiirani on Rahul Gandhi's alleged flying kiss gesture in Lok Sabha. pic.twitter.com/FISb1ysPiI
— Press Trust of India (@PTI_News) August 9, 2023
अमित मालवीय ने शेयर किया संसद का वीडियो
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी संसद की कार्यवाही के एक हिस्से का वीडियो शेयर करके लिखा है, "संसद में लफ़ंगई करते राहुल गांधी… शर्मनाक."
संसद में लफ़ंगई करते राहुल गांधी… शर्मनाक। pic.twitter.com/UrQxI8sk89
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 9, 2023
NDA की महिला सांसदों ने स्पीकर से की शिकायत
हालांकि अमित मालवीय ने अपनी टिप्पणी में वीडियो में फ्लाइंग किस होने की बात नहीं कही है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे इसी रूप में शेयर किया जा रहा है कि यह राहुल गांधी के फ्लाइंग किस देने वाला वीडियो है. इस मामले में एनडीए में शामिल दलों की 20 से ज्यादा महिला सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. महिला सांसदों के पत्र में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी ने उस वक्त केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तरफ अभद्र संकेत (inappropriate gesture) किया, जब वे सदन में बोल रही थीं. पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी का बर्ताव न सिर्फ महिला सांसदों का अपमान है, बल्कि इससे सदन की गरिमा को ठेस भी लगी है.