scorecardresearch

Smriti Irani vs Rahul Gandhi : स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को बताया महिला विरोधी, संसद में 'फ्लाइंग किस' देने का लगाया आरोप

Smriti Irani calls Rahul Gandhi a misogynist man: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के बारे में कहा, "सिर्फ एक महिला विरोधी आदमी ही उस संसद को 'फ्लाइंग किस' दे सकता है, जिसमें महिला सांसद भी शामिल हैं."

Smriti Irani calls Rahul Gandhi a misogynist man: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के बारे में कहा, "सिर्फ एक महिला विरोधी आदमी ही उस संसद को 'फ्लाइंग किस' दे सकता है, जिसमें महिला सांसद भी शामिल हैं."

author-image
FE Hindi Desk
New Update
No-Confidence Motion Debate, लोकसभा, अविश्वास प्रस्ताव, लोकसभा में बहस, राहुल गांधी, Smriti Irani, Rahul Gandhi, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, फ्लाइंग किस, Flying Kiss, Rahul Gandhi Flying Kiss Viral Video, राहुल गांधी की फ्लाइंग किस का वायरल वीडियो

Smriti Irani vs Rahul Gandhi : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर 'संसद को फ्लाइंग किस' देने का आरोप लगाया है. (Photo : PTI)

Smriti Irani calls Rahul Gandhi misogynist man alleges he blew a flying kiss to parliament that seats women MPs: मोदी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर चौंकाने वाला आरोप लगाया है. ईरानी ने कहा है कि राहुल गांधी ने संसद में 'फ्लाइंग किस' देने का इशारा किया, जो सिर्फ एक महिला द्वेषी आदमी ही कर सकता है. बीजेपी समेत एनडीए में शामिल दलों की 20 से ज्यादा महिला सांसदों ने इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ लिखित शिकायत भी की है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने संसद का एक वीडियो जारी करके राहुल गांधी पर "लफ़ंगई" आरोप लगाया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया में राहुल गांधी की कथित फ्लाइंग किस का वीडियो बताकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि खुद अमित मालवीय ने ऐसा दावा नहीं किया है.

स्मृति ईरानी ने भाषण में लगाया आरोप

स्मृति ईरानी ने अपने भाषण के दौरान ही दावा किया कि सदन में उनसे पहले बोलने वाले वक्ता (कांग्रेस सांसद राहुल गांधी) ने सदन से जाते हुए अभद्र आचरण दर्शाया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा आचरण संसद में पहले कभी नहीं देखा गया. स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘जिन्हें (राहुल गांधी को) आज मुझसे पहले वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र कार्य किया.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि " "सिर्फ एक महिलाओं से द्वेष रखने वाला आदमी ही उस संसद को 'फ्लाइंग किस' दे सकता है, जिसमें महिला सांसद भी शामिल हैं." ईरानी ने कहा कि ऐसा गरिमाविहीन आचरण इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया. हालांकि ईरानी ने अपने भाषण में कहीं भी ये नहीं कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें टारगेट करके 'फ्लाइंग किस' दी है, लेकिन महिला सांसदों की तरफ से स्पीकर के पास भेजी गई शिकायती चिट्ठी में ऐसा ही दावा किया गया है.

Advertisment

Also read : हमारे प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए, क्योंकि उनके लिए यह राज्य हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं : राहुल गांधी

ईरानी ने 'गांधी खानदान' के संस्कार पर उठाई उंगली

स्मृति ईरानी ने संसद से बाहर पत्रकारों से बात करते हुए एक बार न सिर्फ राहुल गांधी के खिलाफ अपना आरोप फिर से दोहराया, बल्कि राहुल गांधी के खानदान और संस्कार पर भी उंगली उठाई.

अमित मालवीय ने शेयर किया संसद का वीडियो

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी संसद की कार्यवाही के एक हिस्से का वीडियो शेयर करके लिखा है, "संसद में लफ़ंगई करते राहुल गांधी… शर्मनाक."

Also read : विश्व कप क्रिकेट इतिहास के पहले मैच में भारत को मिली थी करारी हार, कौन खिलाड़ी बना हीरो तो कौन जीरो

NDA की महिला सांसदों ने स्पीकर से की शिकायत

हालांकि अमित मालवीय ने अपनी टिप्पणी में वीडियो में फ्लाइंग किस होने की बात नहीं कही है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे इसी रूप में शेयर किया जा रहा है कि यह राहुल गांधी के फ्लाइंग किस देने वाला वीडियो है. इस मामले में एनडीए में शामिल दलों की 20 से ज्यादा महिला सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. महिला सांसदों के पत्र में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी ने उस वक्त केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तरफ अभद्र संकेत (inappropriate gesture) किया, जब वे सदन में बोल रही थीं. पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी का बर्ताव न सिर्फ महिला सांसदों का अपमान है, बल्कि इससे सदन की गरिमा को ठेस भी लगी है.

Parliament Smriti Irani Rahul Gandhi