/financial-express-hindi/media/media_files/uINL7S4wzidiBfTlZmXP.jpg)
सूर्य ग्रहण आज कितने बजे लगेगा, कहां-कहां आकाशीय हलचल को कहां से देखा जा सकेगा आइए जानते हैं.
Surya Grahan 2024 Date, Timings: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Last Solar Eclipse 2024) आज यानी बुधवार 2 अक्टूबर को पितृ पक्ष अमावस्या (Pitru Paksha Amavasya) पर लगेगा. यह 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण बताया जा रहा है, दूर आसमान में घटने वाली ये घटना 6 घंटे 4 मिनट तक चलेगी. सूर्य ग्रहण आज कितने बजे लगेगा, इस आकाशीय हलचल को कहां से देखा जा सकेगा, आइए जानते हैं.
क्या होता है सूर्य ग्रहण?
सूर्यग्रहण तब होता है जब चांद पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है. चांद सूर्य की रोशनी को या तो पूरी तरह से या आंशिक रूप से रोक देता है, जिससे पृथ्वी के कुछ हिस्सों पर एक बड़ा साया पड़ता है. सूर्य ग्रहण मुख्य रुप से तीन प्रकार के होते हैं. पूर्ण सूर्यग्रहण जब चांद पूरी तरह से सूर्य को ढक लेता है. दूसरा आंशिक सूर्यग्रहण जब चांद सिर्फ सूरज के कुछ हिस्से को ढकता है. वृत्ताकार सूर्यग्रहण जब चांद सूर्य के केंद्र को ढकता है लेकिन उसके चारों ओर एक चमकीला रिंग बनाता है. इस प्रकार के ग्रहण का अनुभव करने के लिए सही समय और स्थान का होना आवश्यक है.
क्या है सूर्य ग्रहण की टाइमिंग?
आज रात सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 9 बजकर 13 मिनट पर शुरू होकर सुबह 3 बजकर 17 मिनट तक चलेगा. यानी वलयाकार सूर्य ग्रहण कुल 6 घंटे 4 मिनट तक रहेगा. ये सूर्य ग्रहण धरती के कुछ हिस्से पर आंशिक रूप से और कुछ जगहों पर आसमान में 'Ring of Fire' यानी आग के छल्ले की तरह नजर आएगा. इस तरह के सूर्य ग्रहण को वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) कहा जाता है.
क्या भारत में लोग देख पाएंगे अद्भुत नजारा?
आज यानी बुधवार 2 अक्टूबर को वलयाकार सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों में देखा जाएगा, जबकि आंशिक सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका, अंटार्कटिका, उत्तरी अमेरिका, अटलांटिक महासागर और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में नजर आएगा. भारत में इस अद्भुत नजारे को नहीं देखा जा सकेगा.