scorecardresearch

सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए किया नामांकन, अब रायबरेली से प्रियंका लड़ेंगी चुनाव?

Rajya Sabha nomination: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगी. बुधवार को उन्होंने बेटे राहुल और बेटी प्रियंका के साथ जयपुर जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.

Rajya Sabha nomination: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगी. बुधवार को उन्होंने बेटे राहुल और बेटी प्रियंका के साथ जयपुर जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Sonia Gandhi, Rajya Sabha nomination, Rajasthan, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, सोनिया गांधी, राजस्थान, राज्यसभा के लिए नामांकन, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, जयपुर

Sonia Gandhi to file Rajya Sabha nomination: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. (File photo : PTI)

Sonia Gandhi to file Rajya Sabha nomination from Rajasthan: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगी. बुधवार की सुबह वे बेटे राहुल और बेटी प्रियंका गांधी के साथ जयपुर पहुंचीं और दोपहर करीब 12 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. जयपुर हवाई अड्डे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. कांग्रेस पार्टी का राजस्थान से एक राज्यसभा सीट जीतना पक्का है. पांच बार की लोकसभा सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का राज्यसभा में यह पहला कार्यकाल होगा. उनकी रायबरेली लोकसभा सीट से अब प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

रायबरेली से प्रियंका लड़ सकती हैं चुनाव?

लोकसभा में रायबरेली का प्रतिनिधित्व करने वाले सोनिया गांधी 77 साल की हो चुकी हैं और उनकी सेहत भी बहुत अच्छी नहीं रहती है. 1999 में कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद वह पहली बार सांसद चुनी गई थीं. सोनिया गांधी ने 2019 में घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी लोकसभा चुनाव होगा. अटकलें लगाई जा रही हैं कि सोनिया गांधी के इस बार चुनाव नहीं लड़ने के बाद उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं. सोनिया गांधी ने भी तेलंगाना या कर्नाटक जैसे दक्षिणी राज्य के बजाय राजस्थान से चुनाव लड़ने का फैसला किया. इसे इस बात का संकेत माना जा रहा है कि गांधी परिवार हिंदी-भाषी इलाके की राजनीति में अपना सीधा दखल बनाए रखना चाहता है.

Advertisment

Also read : Farmers Protests: भारत रत्न स्वामीनाथन की बेटी ने कहा, मेरे पिता का सम्मान करते हैं तो किसानों को साथ लेकर चलें

गहलोत ने सोनिया के राजस्थान से चुनाव लड़ने किया स्वागत

कांग्रेस अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ने का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, ''प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी को कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित करने का हम हृदय से स्वागत करते हैं.'' उन्होंने आगे लिखा है, "आज राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में उनकी घोषणा पूरे राज्य के लिए खुशी की बात है और इस घोषणा के साथ सभी पुरानी यादें ताजा हो गईं." सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद राज्यसभा में प्रवेश करने वाली गांधी परिवार की दूसरी सदस्य होंगी. इंदिरा गांधी अपने राजनीतिक करियर के शुरुआती दौर में अगस्त 1964 से फरवरी 1967 तक राज्यसभा की सदस्य रही थीं.

Also read : Delhi election: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का AAP को जवाब, कहा-2019 में हम दूसरे नंबर पर रहे, ऐसे नहीं होती सीट शेयरिंग

15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं

इस साल अप्रैल में 15 राज्यों से राज्यसभा के कुल 56 सदस्य रिटायर हो रहे हैं. इन सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) 27 फरवरी को होंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. कांग्रेस राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटों में से एक पर आसानी से जीत हासिल कर सकती है, जिसके लिए चुनाव होंगे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 6 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अप्रैल में यह सीट खाली हो जाएगी. पार्टी ने इस बार राज्यसभा चुनाव के लिए अब तक औपचारिक रूप से किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.

Rajasthan Sonia Gandhi Rajya Sabha Elections