/financial-express-hindi/media/media_files/PRcF60rr1djuY5axKjNz.jpg)
Congress-AAP tussle in Delhi: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. (Photo : PTI)
Congress-AAP tussle in Delhi: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को दो-टूक जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे पर फैसला 'संवाददाता सम्मेलन में नहीं किया जा सकता है. लोकसभा चुनाव में 2019 में पार्टी के प्रदर्शन के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को जवाब देते हुए लवली ने कहा कि कांग्रेस पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की 7 में से 5 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी. लवली ने ये बातें आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक के उस बयान के जवाब में कही हैं, जिसमें उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस को लोकसभा की सिर्फ एक सीट देने की पेशकश की है. इतना ही नहीं, आप ने यह भी कहा है कि मेरिट के हिसाब से तो दिल्ली में कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिलनी चाहिए, लेकिन वे गठबंधन धर्म निभाने के लिए एक सीट देने को तैयार हैं.
दिल्ली में चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी सबसे बेहतर : लवली
आप के इस बयान का जवाब देते हुए लवली ने कहा, 'लोकसभा के लिए सीटों पर फैसला संवाददाता सम्मेलनों में नहीं किया जा सकता. अगर तुलना की जाए तो हम इस बार दिल्ली की किसी भी दूसरी पार्टी के मुकाबले चुनाव के लिए सबसे अधिक तैयार हैं. जब पार्टी के प्रदर्शन की बात आती है, तो हर कोई 2019 के लोकसभा चुनावों के परिणामों को जानता है. उस चुनाव में कांग्रेस 5 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी. उन्होंने कहा, ''हालांकि, मैं किसी नेता और उनके बयानों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता.
हमारा मकसद लोकतंत्र को बचाना है : लवली
लवली ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जिसने सभी सात लोकसभा सीटों पर कई सभाएं की हैं. उन्होंने पीटीआई से कहा, ''कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है और हम हमेशा दूसरे विपक्षी दलों के साथ मिलकर काम करने का पूरा प्रयास करते हैं, क्योंकि हमारा मकसद लोकतंत्र को बचाना है.” दिल्ली में आप के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर लवली ने दोहराया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जो भी फैसला करेंगे, दिल्ली कांग्रेस उसका पालन करेगी.
Also read : SSY: सुकन्या समृद्धि योजना से पाएं 70 लाख रुपये, वो भी पूरी तरह टैक्स-फ्री!
AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को 1 सीट देने का एलान
इससे पहले, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वे दिल्ली के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू होने के लिए एक महीने से अधिक समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस से कोई संवाद नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में AAP दिल्ली की 6 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट देना चाहती है, हालांकि दिल्ली के पिछले चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए वह एक भी सीट की हकदार नहीं है.
2019 चुनाव में कौन कहां था?
भाजपा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2019 के लोकसभा चुनावों में आप का वोट शेयर 18.1 प्रतिशत था और वो तीसरे स्थान पर रही थी. जबकि कांग्रेस को 22.5 प्रतिशत वोट मिले थे और वह सात में से 5 लोकसभा सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी. भाजपा ने उस चुनाव में 56.5 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था. आप और कांग्रेस पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव पंजाब में अकेले लड़ेंगे क्योंकि उनके राज्य के नेता राज्य में किसी भी तरह का गठबंधन करने के खिलाफ हैं.