/financial-express-hindi/media/post_banners/aKPwTBvXyIEdhmQXNWsf.jpg)
Sonia Gandhi's health deteriorated: अस्पताल ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी.
Sonia Gandhi's health deteriorated: गुरुवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सोनिया गांधी की तबियत फिर से खराब होने के कारण उन्हें आज दोपहर दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी.
अस्पताल ने दिया यह बयान
सोनिया गांधी से जुड़े एक बयान में अस्पताल ने कहा कि अभी उनकी निगरानी और जांच की जा रही है. अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार वो बुखार से पीड़ित हैं. हालांकि बुखार का कारण क्या है इसका अभी पता नहीं चल पाया है. उन्हें उनके फिजिशियन और चेस्ट मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरूप बसु की देखरेख में एक वार्ड में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि वह बात कर रही है और खा भी रही है. फिलहाल वह स्थिर हैं और आईसीयू में भर्ती नहीं हैं.
इससे पहले लोवर रेस्पिरेटरी पार्ट में निकला था फंगल इंफेक्शन
सोनिया इस साल जनवरी में अपने बेटे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नियमित जांच के लिए अस्पताल आती-जाती रहती थीं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष को पहले पिछले साल जून में नाक से खून बहने के साथ अस्पताल के इमरजेंसी विंग में ले जाया गया था। जांच के दौरान उनके लोवर रेस्पिरेटरी पार्ट में एक फंगल इंफेक्शन निकला था. सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती होने के ठीक दस दिन पहले कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था.
बीजेपी विधायक का बेटा घूस लेते गिरफ्तार, घर से करोड़ों का कैश बरामद, MLA ने छोड़ा KSDL चेयरमैन का पद
राजनीति से दे चुकी हैं सन्यास के संकेत
अपने गिरते स्वास्थ्य के कारण सोनिया गांधी राजनीति मंच पर पहले से अब कम दिखती हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए कांग्रेस के 85वें पूर्ण सत्र के दूसरे दिन पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने अपने रिटायरमेंट का संकेत देकर राजनीतिक पंडितो से लेकर राजनीति के धुरंधरों तक को चौका दिया था. अपने संबोधन में सोनिया गांधी ने कहा था कि उनकी “पारी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के साथ समाप्त हो सकती है, जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है."